भीषण आग में जला तमिलनाडु का प्राइवेट अस्पताल, जिंदा जले 7 लोग, 1 बच्चा भी शामिल

Tamil Nadu Fire Incident: इस हादसे में 1 बच्चा, 3 पुरुष और 3 महिलाओं समेत 7 लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे को लेकर जिला कलेक्टर और स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल में स्थिति का जायजा लिया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2024, 07:17 AM IST
  • प्राइवेट हॉस्टिपटल में लगी भीषण आग
  • लिफ्ट में दम घुटने के कारण हुई मौत
भीषण आग में जला तमिलनाडु का प्राइवेट अस्पताल, जिंदा जले 7 लोग, 1 बच्चा भी शामिल

नई दिल्ली:  Tamil Nadu Fire Incident: तमिलनाडु के एक प्राइवेट हॉस्टिपटल में भीषण आग लग गई. इस हादसे में करीब 7 लोग जिंदा जल गए. मृतकों में एक नाबालिग भी बताया जा रहा है. आग लगने की वजह का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस और अग्निमिशन विभाग के मुताबिक सभी लोग उन्हें लिफ्ट में बेहोशी की हालत में मिले थे. 

अस्पताल में लगी आग 
तमिलनाडु में डिंडीगुल जिले के त्रिची रोड पर स्थित सिटी हॉस्टिपटल में आग लगने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. मरीजों के साथ-साथ उनके परिवारवाले भी इस हादसे को लेकर पैनिक हो गए.

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. बता दें कि यह घटना गुरुवार 12 दिसंबर 2024 की शाम 8 बजे हुई. इस हादसे में हॉस्पिटल का लगभग आधा हिस्सा जल गया. 

मृतकों में 1 बच्चा और 3 महिलाएं 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 1 बच्चा, 3 पुरुष और 3 महिलाओं समेत 7 लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

हादसे को लेकर जिला कलेक्टर और स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल में स्थिति का जायजा लिया. आग लगने का कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. 

दम घुटने से हुई मौत 
बता दें कि सिटी हॉस्पिटल में फैक्चर का इलाज होता है. वहीं आग बुझाने के लिए 4 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां लाई गईं. वहीं मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए 10 से ज्यादा एंबुलेंस का उपयोग किया गया. पुलिस और अग्निमिशन विभाग के मुताबिक मृतक लोगों की लिफ्ट में दम घुटने के कारण मौत हुई है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है.   

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 ने तोड़ा मेगा रिकॉर्ड, 8 दिनों में की इतनी कमाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़