Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी है. लड़के ने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों पर अपनी मां के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. उसका दावा है कि मां को जहर दिया गया है, जिससे उनका रंग काला पड़ गया.
50 सेकंड के वीडियो में युवक ने CMHO, एचओडी और सिविल अस्पताल की एक महिला डॉक्टर को धमकाते हुए कहा, 'मैं अपनी रिवॉल्वर और पिस्तौल मंगवा रहा हूं.' यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.'
युवक ने सोमवार को ग्वालियर जिले के हजीरा इलाके में सिविल अस्पताल की बिल्डिंग में हंगामा किया, जबकि उसकी मां को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
लड़के की पहचान अभी नहीं हो पाई है. अस्पताल के कर्मचारियों ने दावा किया है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और आगे की जांच कर रही है.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, सांस लेने में तकलीफ और कंजेशन की शिकायत के चलते व्यक्ति की मां को ग्वालियर के हजीरा इलाके के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और जब वह ठीक होने लगी तो उन्हें छुट्टी दे दी गई. हालांकि, सोमवार को आरोपी युवक अस्पताल की बिल्डिंग में घुस गया और हंगामा करने लगा.
लड़के ने क्या आरोप लगाया?
युवक ने आरोप लगाया कि उसकी मां को सही इलाज नहीं मिला और डॉक्टरों ने उसे जहर दे दिया, जिससे उसकी त्वचा का रंग डार्क पड़ गया. अब लड़के ने अपनी मां का इलाज करने वाले डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी दी है.
पोस्ट किए गए वीडियो में व्यक्ति कह रहा है, 'आज तीन मर्डर होंगे, पहला, एचओडी प्रशांत नायक, दूसरा, डॉ. बिंदु सिंघल और तीसरा, सीएमएचओ का.' अपनी बात जारी रखते हुए उसने कहा, 'मेरी मां को कुछ हुआ तो इस अस्पताल को आग लगा दूंगा.'
#WATCH | 'Meri Maa Ko Kuch Hua Toh Iss Aspatal Ko Aag Laga Dunga,' Gwalior Man Threatens To Kill Doctors, CMO, Alleging Negligence In Mother's Treatment#gwalior #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/RoVJxCRzgb
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) November 5, 2024
वीडियो की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है. वे धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हमने वीडियो को सही मानते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाना शुरू कर दिया है. जिन्हें धमकी दी गई, उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.'
ये भी पढ़ें- यूपी: मुरादाबाद में बेखौफ बदमाश, सड़क पर पैदल शख्स को सिर में मारी गोली, हैरान करने वाला वीडियो वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.