Lok Sabha Attack: संसद में 13 दिसंबर 2023 को सुरक्षा में चूक का एक बहुत बड़ा मामला सामने आया. बुधवार को दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा में सांसदों के बीच कूद गए. 13 दिसंबर का दिन भारतीय इतिहास में एक काला दिन है, क्योंकि 2001 में इसी दिन संसद में आतंकवादी हमला हुआ था. वहीं, आज दो लोगों ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी. संसद सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया, जो फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. इस बीच सांसदों ने लोकसभा के अंदर क्या कुछ देखा, वो उन्होंने बताया.
बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को दो घुसपैठियों में से एक के पास से लखनऊ के पते वाला आधार कार्ड मिला. घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरी संसद धुएं से भर गई थी. एक व्यक्ति ने स्प्रे खोला जिससे पीला धुआं निकल रहा था. उन्होंने कहा, 'सभी सांसदों ने उनकी पिटाई की और उन्हें पकड़कर सुरक्षा के हवाले कर दिया.'
उन्होंने यह भी कहा कि वे लोग नारे लगा रहे थे- तानाशाही नहीं चलेगी. वर्मा ने कहा कि उस व्यक्ति ने अपने जूतों के अंदर कनस्तर और कागज भरे हुए थे.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह उन्हें पकड़ने वाले पहले लोगों में से थे. उन्होंने कहा, 'जब हमने उनमें से एक को पकड़ा तो उसने अपने जूते से कुछ निकाला, जिससे धुआं निकल रहा था. बाद में दूसरे व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया.'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पुलिस ने उनके पास से कुछ सामग्री जब्त की है. उन्होंने कहा, 'शून्यकाल के दौरान हुई घटना की गहन जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह सिर्फ धुआं था. धुएं के बारे में चिंता करें.'
गुरजीत सिंह औजला ने क्या बताया?
सदन में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने वाले दो लोगों को पकड़ने वाले कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'उसके हाथ में कुछ था जिससे पीला रंग का धुआं निकल रहा था. मैंने उसे छीन लिया और बाहर फेंक दिया...यह एक बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है.'
पीएम मोदी संसद में नहीं थे
उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में नहीं थे. स्पीकर की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'हमें लगा कि वह गिर गया होगा लेकिन जब दूसरा व्यक्ति नीचे आने लगा तो हम सभी सतर्क हो गए. उस व्यक्ति ने अपने जूते खोलने की कोशिश की और कुछ बाहर निकाला जिसके बाद धुआं निकला.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.