नई दिल्ली: नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2025 को दुनिया की आबादी 8.09 अरब तक पहुंचने का अनुमान है. साल 2024 में भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश रहा, जिसकी अनुमानित जनसंख्या 141 करोड़ थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुमान के अनुसार, 2024 में दुनिया की जनसंख्या में 7.1 करोड़ से ज्यादा लोगों की वृद्धि की हुई है.
हर सेकेंड 4.2 बच्चे लेंगे जन्म
ब्यूरो ने कहा, '1 जनवरी 2025 को अनुमानित विश्व जनसंख्या 8,092,034,511 है, जो नए साल 2024 से 71,178,087 (0.89 प्रतिशत) अधिक है.' जनवरी 2025 के महीने में दुनिया भर में हर सेकंड लगभग 4.2 जन्म और 2 मौतें होने की उम्मीद है.
इस साल 0.9 प्रतिशत की उछाल 2023 की तुलना में थोड़ी कम थी, जब दुनिया भर में कुल मानव आबादी 7.5 करोड़ बढ़ गई थी.
यह भी पढ़िएः कहीं भयंकर युद्ध तो कहीं तख्तापलट... क्या 2025 में होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध?
भारत सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश
अमेरिकी जनगणना ब्यूरो जनसंख्या घड़ी के लिए अल्पकालिक अनुमानों को अपडेट करने के लिए प्रत्येक वर्ष के अंत में जनसंख्या अनुमानों की संशोधित शृंखला का इस्तेमाल करता है. ब्यूरो का कहना है कि हर कैलेंडर महीने के अंदर रोजाना जनसंख्या परिवर्तन को स्थिर माना जाता है.
जुलाई 2024 तक भारत दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश था, जिसकी अनुमानित जनसंख्या 1,409,128,296 लोग (करीब 141 करोड़) है.
भारत के बाद चीन का स्थान है, जिसकी जनसंख्या 1,407,929,929 लोग (करीब 140.8 करोड़) है.
अमेरिका की जनसंख्या कितनी
इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का स्थान है. इसकी अनुमानित जनसंख्या नए साल के दिन 341,145,670 होने का अनुमान है. साल में अमेरिका की जनसंख्या में 2,640,171 लोगों (0.78%) की वार्षिक वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़िएः टेंशन में चीन-पाकिस्तान! साउथ एशिया में भारत को फायर पावर बनाएगी हाइपरसोनिक मिसाइल, जानें कैसे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.