Democracy Index: 167 देशों की डेमोक्रेसी रैंकिंग जारी, पाक ने पाई 118वीं रैंक; जानें भारत कौनसे नंबर पर?

Democracy Ranking: डेमोक्रेसी इंडेक्स जारी हो गया है. इसमें भारत ने 167 देशों में 41वीं रैंक पाई है. जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान 118वीं रैंक पर है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2024, 11:22 PM IST
  • पाकिस्तान का स्कोर 3.25 है
  • भारत का स्कोर 7.18 है
Democracy Index: 167 देशों की डेमोक्रेसी रैंकिंग जारी, पाक ने पाई 118वीं रैंक; जानें भारत कौनसे नंबर पर?

नई दिल्ली: Democracy Ranking: दुनियाभर के 167 देशों की डेमोक्रेसी रैंकिंग जारी की गई है. ब्रिटिश अखबार द इकोनॉमिस्ट ने बताया है कि 2023 में लोकतंत्र के स्तर में बड़ी गिरावट आई है. 167 देशों को लोकतंत्र के पैमाने पर 4 कैटेगरी में बांटा गया है. पहले वो देश जिनमें पूर्ण लोकतंत्र है. दूसरे वो देश, जिनमें खामियों वाला लोकतंत्र है. तीससे वो देश हैं, जिनमें अथॉरिटेरियन रेजीम यानी तानाशाही वाला सिस्टम है. चौथी वो देश हैं, जिनमें हाइब्रिड रेजीम यानी वो न तो लोकतांत्रिक हैं  और न ही तानाशाही.

भारत को कौनसी रैंक मिली?
इस लिस्ट में भारत का स्कोर 7.18 है. 167 देशों में भारत ने 41वीं रैंक पाई है. रिपोर्ट बताती है कि भारत में खामियों के साथ लोकतंत्र है. भारत के स्कोर में साल 2019 में बड़ी गिरावट देखि गई थी. इसके बाद से स्कोर में सुधार हो रहा है. 

पाकिस्तान की रैंकिंग में गिरावट
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की डेमोक्रेसी रैंकिंग में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पाकिस्तान पिछली बार के मुकाबले 11 पायदान नीचे खिसक गया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान ने 167 देशों में 118वीं रैंक पाई है. पाकिस्तान का स्कोर 3.25 है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां पर तानाशाही शासन है. 

ये देश रहे टॉप पर
डेमोक्रेसी रैंकिंग लिस्ट में पहले नंबर पर नॉर्वे है. रिपोर्ट में बताया गया कि यहां पूर्ण लोकतंत्र है. नॉर्वे के बाद न्यूजीलैंड, आइसलैंड और स्वीडन का नंबर है.

ये है रिपोर्ट का सार
रिपोर्ट में 24 देशों में पूर्ण लोकतंत्र है, 50 देशों में खामियों वाला लोकतंत्र है, 59 देशों में तानाशाही और 34 देशों में न तो लोकतांत्रिक और न ही तानाशाही बताई गई. चौथी केटेगरी में भूटान, बांग्लादेश और तुर्किये जैसे देश शामिल हैं. \

ये भी पढ़ें- Farooq Abdullah: 'धारा-370 हटने के बाद भी अब्दुल्ला की पार्टी चाह रही थी BJP से गठबंधन', भाजपा नेता ने किया दावा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़