सावधान! ट्रेन में परोसे गए खाने से निकला कॉकरोच, राजधानी एक्सप्रेस का मामला

राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने ये जानकारी साझा की है कि ढाई साल की बच्ची को परोसे गए आमलेट से मरा हुआ कॉकरोच निकला है. उसने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2022, 03:08 PM IST
  • आपके खाने में भी हो सकता है मरा हुआ कॉकरोच!
  • ट्रेन में सफर के दौरान इस बात का जरूर रखें ख्याल
सावधान! ट्रेन में परोसे गए खाने से निकला कॉकरोच, राजधानी एक्सप्रेस का मामला

नई दिल्ली: राजधानी एक्सप्रेस रेलवे की सबसे भरोसेमंद मानी जाने वाली ट्रेन है, लेकिन इस ट्रेन के भी कैटरिंग डिपार्टमेंट की गलती ने रेलवे को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. खाने में मरा हुआ कॉकरोच निकलने के बाद हर कोई ट्रेन में खाना ऑर्डर करने से पहले 10 बार जरूर करताएगा.

बच्ची को परोसे गए ऑमलेट में निकला कॉकरोच
मामले के मुताबिक दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में एक ढाई साल की बच्ची के लिए उसके परिजनों ने एक आमलेट मंगवाया था. उस आमलेट में एक कॉकरोच निकला. जिसकी फोटो लेकर परिजनों ने उसे रेलवे मंत्रालय समेत प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग करते हुए ट्वीट कर दिया.

जिस पर रेलवे सेवा ने यात्री से उसका पीएनआर नंबर और उसका मोबाइल नंबर सीधे मैसेज करने को कहा और यह भी लिखा कि असुविधा के लिए खेद है.

बच्ची को कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता?
योगेश मोरे नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट प्रधानमंत्री कार्यालय और रेलवे को ट्वीट करते हुए कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें उसने लिखा है कि 16 दिसंबर 2022, मैं दिल्ली से ट्रेन नंबर 22222 से यात्रा कर रहा था. सुबह में हमने अपनी ढाई साल की बच्ची के लिए एक एक्स्ट्रा ऑमलेट आर्डर किया और जब ऑमलेट आया तो उसमें एक कॉकरोच मरा हुआ पड़ा था, जिसकी कंप्लेन हमने ट्रेन में भी की. उसने यह भी लिखा है कि अगर उसकी ढाई साल की बेटी को कुछ हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता.

उसके इस ट्वीट के जवाब में रेलवे सेवा ने लिखा है असुविधा के लिए खेद है. सर, कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर डायरेक्ट मैसेज करें. आईआरसीटीसी ऑफिशल. फिलहाल यह ट्वीट वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)

इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की याचिका खारिज की, दोषियों की रिहाई पर पुनर्विचार नहीं होगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़