रहस्यमय आवाज से गूंज उठा बेंगलुरु, सहमे लोग बोले-क्या होने वाला है

कर्नाटक के बेंगलुरु में इसके बाद से हैरान-परेशान वाली स्थिति है. बुधवार दोपहर को अजीबो-गरीब आवाज़ सुनाई दी, जिसके बाद अटकलों का बाज़ार गर्म है और अधिकारी हैरान हैं. लोगों का कहना है कि ये ऐसी आवाज थी जैसे लगा कि कोई ज़ोरदार भूकंप आया है या फिर झटका लगा है

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2020, 05:23 PM IST
रहस्यमय आवाज से गूंज उठा बेंगलुरु, सहमे लोग बोले-क्या होने वाला है

नई दिल्लीः देश इस वक्त कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. पूर्वी राज्यों में अम्फान कहर बरपाने आया है. इसी बीच एक और रहस्यमय घटना ने लोगों के दिल दहला दिए हैं. साल 2020 की शुरुआत ही अजीब घटनाओं से हुई है. इस साला का पांचवां महिना बीतने को आया है और अभी तक तबाही ही तबाही जारी है. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में बुधवार दोपहर लोग तब काफी घबरा गए जब एक अजीब आवाज सारे शहर में गूंज गई. 

पांच सेकेंड तक गूंजी आवाज
कर्नाटक के बेंगलुरु में इसके बाद से हैरान-परेशान वाली स्थिति है. बुधवार दोपहर को अजीबो-गरीब आवाज़ सुनाई दी, जिसके बाद अटकलों का बाज़ार गर्म है और अधिकारी हैरान हैं. लोगों का कहना है कि ये ऐसी आवाज थी जैसे लगा कि कोई ज़ोरदार भूकंप आया है या फिर झटका लगा है. लोगों के मुताबिक, करीब पांच सेकेंड तक आवाज़ गूंजती रही.

अधिकारी सक्रिय, खोज रहे आवाज का सोर्स
कर्नाटक स्टेट डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर की ओर से बयान दिया गया है कि ये किसी तरह के भूकंप की आवाज़ नहीं है. ज़मीन में किसी भी तरह का कम्पन भी नहीं देखा गया है, लेकिन जो आवाज़ थी वह बिल्कुल अलग ही थी. बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में जहां पर ये आवाज़ सुनाई दी, वहां पर अधिकारी सक्रिय हुए हैं. वायुसेना, HAL की कंपनी से संपर्क किया जा रहा है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है.

कोई नुकसान नहीं
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव का कहना है कि दोपहर बाद ही ये आवाज़ आई थी, किसी को पता नहीं चल रहा है कि ये कहां से आई है. लेकिन किसी भी तरह का नुकसान रिपोर्ट नहीं किया गया है. इस आवाज़ को करीब 21 किमी. तक सुना गया है.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़