कोलकाता. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. बनर्जी ने सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय के बाहर पत्रकारों से कहा कि यह पूछताछ उनके और सीबीआई अधिकारियों दोनों के लिए समय की बर्बादी थी, लेकिन 'जो कुछ पूछा गया उसमें उन्होंने सहयोग किया.'
अभिषेक बनर्जी ने निजाम पैलेस से बाहर आने के बाद कहा, 'सीबीआई ने मुझसे साढ़े 9 घंटे पूछताछ की...पूछताछ करना उनके (सीबीआई अधिकारियों) और मेरे लिए भी समय की बर्बादी थी.'
क्या बोले अभिषेक बनर्जी
उन्होंने दावा किया कि उन्हें बुलाए जाने का असली कारण यह था कि उन्होंने ‘दिल्ली के आकाओं का पालतू कुत्ता’ बनने से इनकार कर दिया था और इसीलिए उन्हें 'निशाना' बनाया गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के जो नेता झुकने को तैयार नहीं हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है, जबकि विभिन्न मामलों में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को छोड़ दिया गया है.
कुंतल घोष की शिकायत में सामने आया था नाम
टीएमसी नेता बनर्जी का नाम घोटाले में एक आरोपी कुंतल घोष द्वारा दायर की गई एक शिकायत में सामने आया था. घोष ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय एजेंसियां भर्ती घोटाले में उनका (अभिषेक बनर्जी का) नाम लेने का उन पर दबाव बना रही हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.