Xiaomi Mi 10i हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इस फोन में खास

शाओमी इंडिया ने आखिरकार अपना Mi 10i लॉन्च कर दिया है. इससे पहले भी  Xiaomi भारत में Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Lite,और Mi 10 Lite Zoom Edition को लॉन्च कर चुकी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2021, 03:06 PM IST
  • तीन वेरिएंट में हुआ फोन लॉन्च
  • फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा
Xiaomi Mi 10i हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इस फोन में खास

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से Xiaomi Mi 10i को लेकर बज बना हुआ था और आखिरकार 5 जनवरी को फोन को लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि इस सीरीज में शाओमी अब तक देश में Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Lite,और Mi 10 Lite Zoom Edition को लॉन्च कर चुकी है.

बेहतरीन कैमरा के साथ फोन
बता दें कि फोन के बैक में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ ही  Mi 10i में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप है. इसके अलावा फोन में Snapdragon 750G SoC है.  फोन में Samsung HM2 सेंसर है जो 1/1.52 सेंसर साइज, 9 इन 1 पिक्सल बिनिंग, 2.1um सुपर पिक्सल और f/1.75 अपर्चर के साथ लॉन्च किया गया है. 

ये भी पढ़ें-क्या भारत में Re-Launch होगा PUB-G? जानिए यहां.

शाओमी अपने कैमरे को लेकर जाना जाता है और इस नए मॉडल में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है. इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा में आको सिक्स लॉन्ग एक्सपोजर मोड्स, एचडीआर, गूगल लेंस, नाइट मोड 2.0, प्रो मोड, पनोरमा, रॉ मोड समेत 4k वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

फोन के फीचर्स
फोन का टीजर Amazon India पर लॉन्च किया गया है जिसमें फोन से जुड़ी सारी जानकारी दिखाई जा रही है. फोन की खासियत इसकी Qualcomm Snapdragon 750G 5G प्रोसेसर बताई जा रही है. इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल भी है. Mi 10i में 6.67 इंच का फूल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल्स है. फोन के दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे जिसमें  6GB / 8GB RAM का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-एक फैन से कैसे रोहमन शॉल बनें खुद से 15 साल बड़ी मिस यूनिवर्स Sushmita Sen के ब्वॉयफ्रेंड.

फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4,820mAh की बैटरी दी गई है. फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.  

फोन की कीमत
फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6 GB+64 GB RAM ऑप्शन के साथ वाली फोन की कीमत 20,999 रुपये तय की गई है. वहीं 6 GB+128 GB RAM की कीमत 21,999 तय की गई है तो 8 GB+128 GB RAM  वेरिएंट वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़