नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) हाल ही में बिना हेलमेट पहने मुंबई की सड़कों पर बाइक दौड़ाते दिखे. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं लगाया हुआ था. इस कारम उन पर फाइन भी लगा दिया गया. सोशल मीडिया पर भी नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर विवेक को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
नई बाइक की सवारी करने निकले थे विवेक
हालांकि, विवेक ने मुंबई पुलिस द्वारा खुद पर लगाए गए इस 500 रुपये के फाइन पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. बता दें कि इस दौरान विवेक साथ उनकी पत्नी प्रियंका भी बाइक पर सवार थीं.
https://t.co/lUzdbP55co
What a start of this lovely valentine's day with Main, Meri patni aur woh! A refreshing joyride indeed!
.
.
.@harleydavidson#WohAaGayi #HarleyDavidson #valentinespecial #loveforbikes #bikesofinstagram #loveandwheels#vroomValentine pic.twitter.com/THXrBllOVi— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) February 14, 2021
दोनों वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के मौके पर अपनी नई हार्ले डेविडसन बाइक पर घूमने के लिए निकले थे. दोनों ने जमकर अपनी सवारी का लुत्फ उठाया.
विवेक ने मांगी माफी
अब विवेक ने अपनी गलती का अहसास करते हुए, मुंबई पुलिस को एक ट्वीट (Tweet) भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया, निकले थे नई बाइक पर हम और हमारी जान, बिना हेलमेट के कट गया चालान. बिना हेलमेट के बाइक चलाएंगे? मुंबई पुलिस आपको पकड़ लेगी.'
विवेक ने अदा किया मुंबई पुलिस का शुक्रिया
विवेक ने अपने ट्वीट में आगे मुंबई पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'शुक्रिया मुंबई पुलिस मुझे यह अहसास करवाने के लिए कि सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. सुरक्षित रहें. हेलमेट और मास्क पहनें.'
Pyaar humein kis mod pe le aaya!Nikle they nayi bike par hum aur hamari jaan, bina helmet ke kat gaya chalaan!Riding without a helmet?Mumbai police will do a checkmate!Thank u @mumbaipolice for making me realise that safety is always most important. Be safe,Wear a helmet & a mask
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) February 20, 2021
अब सोशल मीडिया पर विवेक का यह ट्वीट भी काफी वायरल हो रहा है. जहां एक ओर लोग उनकी निंदा कर रहे हैं, वहीं उनके माफी मांगने के तरीके पर खुश भी हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 Finale: मिलिए असल जिंदगी की निक्की तंबोली से, नहीं जानते होंगे ये बातें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.