भावुक हुई नीतू कपूर, किया इमोशनल वीडियो शेयर

पिछले साल 30 अप्रैल को बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता (Actor) ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. फैंस और परिवारवालों के लिए उनको भुलाना काफी मुश्किल है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 22, 2021, 02:50 PM IST
  • 41 वेडिंग एनिवर्सरी पर नीतू कपूर ने किया वीडियो शेयर
  • वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल, किया ऋषि कपूर को याद
भावुक हुई नीतू कपूर, किया इमोशनल वीडियो शेयर

मुंबई:  अगर आज ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) एक साथ होते तो आज अपनी 41 वेडिंग एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रहे होते. लेकिन इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि अब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हमारे बीच नहीं रहे. ऋषि कपूर और नीतू कपूर की आज वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) है. इस मौके पर नीतू अपने आप को काफी अकेला महसूस कर रही होंगी. 

ये भी पढ़ें- पहले ऐसी दिखती थीं TV की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां, देखकर पहचान पाना मुश्किल

नीतू कपूर ने किया इमोशनल वीडियो शेयर

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर के फैंस उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) की बधाई दे रहे हैं. जाहिर हैं नीतू कपूर (Neetu Kapoor)  आज अपने आप को काफी तन्हा महसूस कर रही होंगी. ऋषि कपूर को याद करते हुए नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर कोई भी इमोशनल हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- Katrina Kaif की बहन इसाबेल बॉलीवुड में एंट्री को तैयार, इस हीरो के साथ करेंगी रोमांस

वीडियो में तमाम फिल्मों के सीन हैं

नीतू ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की यादें हैं, जिन्हें वो हमेशा अपने दिलों में संजो कर रखना चाहती हैं. वीडियो शेयर कर नीतू ने कैप्शन दिया की आज 41 साल हो गए होते. नीतू ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें तमाम फिल्मों के सीन हैं. वीडियो में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सॉग हम मिले या न मिले  के जरिए अपनी भावनावों को बया किया है. 

ये भी पढ़ें- फिर बढ़ी Kangana की मुश्किल: मानहानि मामले में Mumbai Police ने किया तलब

लॉकडाउन के दौरान हुई थी ऋषि कपूर की मौत

बता दें कि अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे. उनकी अचानक मौत ने पूरे फिल्मी जगत को हिला कर रख दिया. उनके निधन के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ था. इसलिए उनकी शवयात्रा बहुत साधारण तरीके से हुई. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़