मुंबई: अपने एक्शन और डांस से सबको अपना फैंन बना चुके एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अब कुछ नया करते देखे जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही टाइगर का म्यूजिक एलबम 'अनबिलीवेबल (Unbelievable)' का टीजर आउट हुआ था. जिसके बाद से ही उनके फैंस 'अनबिलीवेबल (Unbelievable)' गाने का इंतजार कर रहे थे.
इस म्यूजिक ट्रैक के साथ टाइगर ने सिंगिंग में अपना किस्मत अपनाते देखे जा रहे हैं. टाइगर का यह डेब्यू ट्रैक रिलीज किया जा चुका है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
गाने के आउट होने के बाद से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे टाइगर
एक्शन के बाद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का यह सिंगर अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 1 घंटे पहले ही गाने को रिलीज किया गया है. सोशल मीडिया पर टाइगर का डेब्यू ट्रैक 'अनबिलीवेबल (Unbelievable)' छाया हुआ है. उनके फैंस से लेकर स्टार्स और सेलिब्रिटी भी उनके इस गाने पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
विदेशी कटरीना का लाजवाब देसी अवतार, दुनिया करती है फॉलो, लिंक पर क्लिक कर देखें तस्वीरें.
अनबिलीवेबल (Unbelievable) ट्रैक
वीडियो में टाइगर बेहद सेंसेशनल अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां वह अपने हाथों में माइक थामकर गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं. एक रॉकस्टार की तरह नजर आ रहे टाइगर को अब तक फिल्मों में एक्शन और डांस करते ही देखा गया था. और टाइगर का यह नया अंदाज भी लोगों का दिल चुराने को तैयार है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link -https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234