एक्शन के बाद सिंगिंग करते देख जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ, Unbelievable हुआ रिलीज

एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को एक नए अंदाज में देखा जा रहा है. एक्शन और डांस के बाद अब टाइगर सिंगिंग में अपनी किस्मत आजमाते देखे जा रहे हैं. टाइगर का म्यूजिक ट्रैक 'अनबिलीवेबल (Unbelievable)' रिलीज किया जा चुका है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2020, 09:59 PM IST
    • टाइगर ने सिंगिंग में आजमाया हाथ
    • टाइगर का म्यूजिक वीडियो आउट
 एक्शन के बाद सिंगिंग करते देख जा रहे हैं टाइगर श्रॉफ, Unbelievable हुआ रिलीज

मुंबई: अपने एक्शन और डांस से सबको अपना फैंन बना चुके एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अब कुछ नया करते देखे जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही टाइगर का म्यूजिक एलबम 'अनबिलीवेबल (Unbelievable)' का टीजर आउट हुआ था. जिसके बाद से ही उनके फैंस  'अनबिलीवेबल (Unbelievable)' गाने का इंतजार कर रहे थे.

इस म्यूजिक ट्रैक के साथ टाइगर ने सिंगिंग में अपना किस्मत अपनाते देखे जा रहे हैं. टाइगर का यह डेब्यू ट्रैक रिलीज किया जा चुका है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

And just when I thought jumping off one building to another was tough...for me this has been the most challenging yet full-filling experience. Highest respect to musicians all across the globe, so much to learn ... but until then here's presenting our humble effort #YouAreUnbelievable out now! @bgbngmusic @gauravxwadhwa @iamavitesh @dgmayne @punitdmalhotra @paresshss @santha_dop @thepenthousenyc @krossovergroup @im.simona

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

गाने के आउट होने के बाद से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे टाइगर 
एक्शन के बाद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का यह सिंगर अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 1 घंटे पहले ही गाने को रिलीज किया गया है. सोशल मीडिया पर टाइगर का डेब्यू ट्रैक 'अनबिलीवेबल (Unbelievable)' छाया हुआ है. उनके फैंस से लेकर स्टार्स और सेलिब्रिटी भी उनके इस गाने पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

विदेशी कटरीना का लाजवाब देसी अवतार, दुनिया करती है फॉलो, लिंक पर क्लिक कर देखें तस्वीरें.

अनबिलीवेबल (Unbelievable) ट्रैक
वीडियो में टाइगर बेहद सेंसेशनल अंदाज में नजर आ रहे हैं, जहां वह अपने हाथों में माइक थामकर गाने को अपनी आवाज दे रहे हैं. एक रॉकस्टार की तरह नजर आ रहे टाइगर को अब तक फिल्मों में एक्शन और डांस करते ही देखा गया था. और टाइगर का यह नया अंदाज भी लोगों का दिल चुराने को तैयार है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link -https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़