मुंबई: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. श्वेता ने पहले ही साफ कर दिया था कि पलक फिल्मों से अपना डेब्यू करेंगी.
ANNOUNCEMENT... #VivekOberoi heads the cast of #Rosie... #PalakTiwari - daughter of #ShwetaTiwari - makes her acting debut... Filming begins Dec 2020... Directed by Vishal Ranjan Mishra... Presented by Mandiraa Ent and Oberoi Mega Ent in association with Prerna V Arora. pic.twitter.com/T32XVFQ1RQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 20, 2020
पलक फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. फिल्म में उनके साथ विवेक ओबरॉय नजर आएंगे. फिल्म का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले भी फिल्म से जुड़ी पोस्टर लॉन्च की गई थी. पलक तिवारी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट से खुद भी इसे शेयर किया है.
क्या आप भी नुसरत जहां को मानते हैं देश की सबसे हॉट सांसद?, लिंक पर क्लिक कर देखें तस्वीरें.
MOTION POSTER... #VivekOberoi and #PalakTiwari... Motion poster of #Rosie... Filming begins Dec 2020... Directed by Vishal Ranjan Mishra... Presented by Mandiraa Ent and Oberoi Mega Ent in association with Prerna V Arora. pic.twitter.com/WqRJZySIWm
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 20, 2020
बता दें कि इस फिल्म को विशाल मिश्रा डायरेक्ट करेंगे. वहीं मंदिरा एंटरटेनमेंट और ऑबरॉय मेगा एंटरटेन एसोसिएशन बैनर तले ये फिल्म प्रोड्यूस की जाएगी. फिल्म में पलक रोजी के किरदार में नजर आएंगी जो कि एक मिस्ट्री गर्ल हैं. फिल्म हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची कहानियों पर आधारित है.