मुंबई: ड्रग्स मामले में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती ने NCB को ड्रग्स से जुड़े बॉलीवुड के 25 नाम बताए हैं. इनमें से कुछ नामों का खुलासा हुआ है. रिया चक्रवर्ती ने NCB के सामने सारा अली खान का नाम लिया है. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद NCB फुल एक्शन मूड में आ गई है. ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर एक्शन में NCB
बॉलीवुड के ड्रग्स सिंडिकेट पर NCB ने एक्शन लेना शुरू कर दिया. इससे जुड़े अपडेट आपको पहले बता देते है. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर NCB की बड़ी कार्रवाई तेज हो गई है. मुंबई और गोवा में ड्रग्स पैडलर्स के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. मुंबई में NCB ने तीन ड्रग्स पैडलर को पकड़ा, चतो साथ ही मुंबई में NCB ने 7 ठिकानों पर की छापेमारी की. जानकारी के अनुसार मुंबई के कुर्ला, वर्सोवा और पवई में NCB की छापेमारी की गई.
रिया ड्रग्स मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी
रिया ड्रग्स केस में एक और शख्स की गिरफ्तारी हुई है. करनजीत उर्फ KG गिरफ्तार किया गया है. कैपरी और लिटिल हाइट्स में ड्रग्स की सप्लाई करता था. करनजीत ही शौविक और सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स की सप्लाई करता था.
अनुज केशवानी सारा को पहुंचाता था गांजा- सूत्र
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार NCB की टीम ने अनुज केशवानी की निशानदेही पर आधा किलो गांजा बरामद किया है. इसके अलावा अनुज के पास से गांजे से भरी हुई सिगरटे भी बरामद हुई है. NCB के सूत्रों की मानें तो अनुज ने अपने बयान में खुलासा किया है कि उसने सारा अली खान को गांजा पहुंचाया था. अनुज कई और ऐसे लोगों को जानता है जो बॉलीवुड से जुड़े है. अनुज से पूछताछ के आधार ड्रग सिंडिकेट से जुड़े और लोगों की भी तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Bollywood: रिया और सारा अली खान एक ही व्यक्ति से ड्रग्स खरीदती थी! खुलासा
NCB के ताबड़तोड़ एक्शन से पूरे बॉलीवुड में खलबली मची हुई है. कब किस बड़े फिल्म स्टार का नाम सामने आ जाए और उसकी गिरफ्तारी हो जाए ये कोई नहीं जानता है. ऐसे में देखने वाली बात तो ये है कि रिया के खुलासे के बाद और किन-किन बड़े सितारों की असलियत सामने आती है.
इसे भी पढ़ें: सारा अली खान के समेत 6 बॉलीवुड स्टार्स के 'ड्रग्स कनेक्शन' का खुलासा! जानिए कौन-कौन?
इसे भी पढ़ें: Kangana Vs Uddhav: टूटे दफ्तर में ही काम करेंगी कंगना, बाला साहेब को बताया फेवरेट आइकन