मुंबई: दीपिका पादुकोण का TIME आ गया है, बॉलीवुड (Bollywood) के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आज का दिन बहुत अहम होने जा रहा हैं. बॉलीवुड में ड्रग्स गैंग के खिलाफ इन दिनों स्वच्छता अभियान चल रहा है और इस स्वच्छता अभियान में आज बॉलीवुड की मस्तानी यानी दीपिका पादुकोण की बारी है.
तो क्या अब दीपिका की गिरफ्तारी की बारी?
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की दीपिका पादुकोण से पूछताछ शुरू हो गई है, ठीक 10 बजे से पहले दीपिका NCB गेस्ट हाउस पहुंची. इसके अलावा आज श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ होनी है. उन्हें साढ़े 10 बजे बुलाया गया है.
- ड्रग्स मामले में दीपिका, श्रद्धा, सारा से आज पूछताछ
- दीपिका, श्रद्धा, सारा से NCB पूछताछ आज
- दीपिका पादुकोण ड्रग्स चैट के ग्रुप की एडमिन भी थी
- चैट में दीपिका अपनी मैनेजर करिश्मा से ड्रग्स मांग रही हैं
- दीपिका-करिश्मा की आमने-सामने पूछताछ संभव- सूत्र
- NCB के सामने करिश्मा ने ड्रग्स चैट की बात कबूली
- करण जौहर की कंपनी का डायरेक्टर क्षितिज प्रसाद गिरफ्तार
- NCB की मुंबई यूनिट ने क्षितिज के घर से गांजा बरामद किया
- करण जौहर ने पूरे मामले पर अपनी सफाई जारी की
- ड्रग्स चैट वाले व्हाट्सएप ग्रुप में जया साहा भी शामिल
जिस तरह से बॉलीवुड (Bollywood) के इतने बड़े नामों का ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहा है उसने बॉलीवुड में ड्रग्स के काले धंधे का सच दुनिया के सामने ला दिया है. बॉलीवुड (Bollywood) में ड्रग्स के पाताललोक को उजागर कर दिया है. क्या यही ड्रगवुड का सच है? जिसकी थाली इतनी काली है, जिसमें ड्रग्स ही ड्रग्स है. लेकिन जया साहा ने पूछताछ में जो बताया वो और चौंकाने वाला था उनके मुताबिक स्टार्स डिप्रेशन से बचने के लिए ड्रग्स लेते हैं. बॉलीवुड (Bollywood) में ड्रग नशा नहीं डिप्रेशन का इलाज है, जिसका इलाज अब एनसीबी कर रही है.
सवाल नंबर 1). क्या 'मस्तानी' बताएंगी 'बड़ी मछलियों' का नाम?
सवाल नंबर 2). दीपिका बोलेंगी, ड्रग्स के राज़ खोलेंगी?
सवाल नंबर 3). क्या बॉलीवुड की शुरू हो चुकी है 'सफाई'?
सवाल नंबर 4). क्या ड्रग्स गैंग का 'सारा' सच सामने आएगा?
सवाल नंबर 5). 'उड़ते बॉलीवुड' का पूरा सच कब सामने?
इसे भी पढ़ें: Drugs Gang: रिया के बाद अब कौन होगा गिरफ्तार? दीपिका, श्रद्धा, सारा या रकुल
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप.
जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...
नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234
इसे भी पढ़ें: उस रात Deepika की पार्टी में किसने किसने लिया था Drugs? ऐसे होगा खुलासा