गोवा: 47 साल की मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं. योग (YOGA) क्लास और जिम के बाहर अकसर मलाइका को स्पॉट भी किया जाता है. मलाइका के जिम लुक्स के भी चर्चे रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहनेवाली मलाइका फिटनेस से जुड़े टिप्स भी अपने फैन्स को सोशल मीडिया के ज़रिए देती रहती हैं. खासतौर पर मलाइका अरोड़ा योग करना पसंद करती हैं और इस बार मलाइका ने किया है स्विमिंग पूल में योग.
ये भी पढ़ें-किसानों की हक की बात कर कनाडा पहुंचे दिलीजीत, कंगना ने उठाया सवाल.
पानी में मलाइका, बढ़ाया इंटरनेट का तापमान!
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाइका अरोड़ा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पानी के अंदर हैं और योग का आसन कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इसी के साथ एक नोट भी साझा किया है. मलाइका ने लिखा है कि आइए नए साल पर वर्कआउट और योग रूटीन को किकस्टार्ट करते हुए एक नए हफ्ते की शुरुआत करें #MalaikasMoveOfTheWeek. साथ ही पानी में योग की मुद्रा को कैसे करना है उसे भी मलाइका ने अच्छे से अपने पोस्ट के ज़रिए समझाया है. मलाइका ने ये भी बताया है कि यह मुद्रा पैरों को मज़बूत बनाती है. साथ ही फोकस और एकाग्रता को बढ़ाने के साथ ही संतुलन को बेहतर बनाती है.
ये भी पढ़ें-कटरीना की एक गलती ने खोल दी रिलेशनशिप पोल, विक्की कौशल को कर रहीं डेट.
गोवा में अर्जुन के साथ मनाया था New Year
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस बार गोवा (GOA) में न्यू इयर मनाया. गोवा में मलाइका ने स्विमिंग का लुत्फ कई बार उठाया. मलाइका ने अपनी कई तस्वीरों को भी शेयर किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही हैं. वहीं इस दौरान एक्टर अर्जुन कपूर भी मलाइका के साथ थे. कपल की गोवा ट्रिप से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
दरअसल, अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका और अर्जुन कपूर (ARJUN KAPOOR) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया के ज़रिए अपने रिश्ते को सार्वजनिक भी कर चुके हैं. देश में हुए लॉकडाउन के दौरान भी दोनों ने साथ में काफी समय बिताया था. वहीं शादी को लेकर दोनों का क्या प्लान है इस पर दोनों ने चुप्पी साधी हुई है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234