मुंबई: ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण NCB गेस्ट हाउस पूछताछ हो रही है. मैनेजर करिश्मा प्रकाश से दीपिका का आमना-सामना कराया जा सकता है. बता दें, NCB की 5 सदस्यीय टीम दीपिका से पूछताछ कर रही है. महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है. लेकिन एक बड़ी बात ये सामने आ रही है कि दीपिका को गिरफ्तारी का डर सता रहा है.
दीपिका को सता रहा है गिरफ्तारी का खौफ?
दरअसल, दीपिका कल रात साउथ मुंबई के किसी होटल में ठहरी थी, जहां उनकी मुलाकात अपने वकीलों से हुई थी. जानकारी ये सामने आ रही है कि दीपिका पादुकोण कल रात रणवीर सिंह के साथ ताज गेटवे में रुकी थी, वहीं उन्होंने अपने वकीलों से मुलाकात की, मुंबई NCB गेस्ट हाउस से मात्र 2 मिनट की दूरी पर है ये होटल जहां दीपिका रुकी थी.
NCB दफ्तर में पेश होने से ठीक पहले अपने वकीलों से मुलाकात करना और सलाह लेना, इस बात पर मुहर लगाता है कि दीपिका पादुकोण को इस बात का खौफ सता रहा है कि कहीं उनकी गिरफ्तारी ना हो जाए.
दीपिका पादुकोण से एनसीबी पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ये 11 सवाल एनसीबी की पूछताछ में दीपिका के सामने आ सकते हैं.
ड्रग्स पर दीपिका से 11 सवाल
1. करिश्मा के साथ ड्रग्स चैट पर क्या कहना है?
2. आपने ड्रग्स मंगवाया था?
3. आप क्या खुद ड्रग्स इस्तेमाल करती हैं?
4. आप खुद इस्तेमाल नहीं करती हैं तो किसके लिए मंगवाई?
5. आप कब से ड्रग्स ले रही हैं?
6. आप किससे ड्रग्स मंगवाती हैं?
7. आपके साथ कौन-कौन ड्रग्स लेने में शामिल हैं?
8. क्या आप किसी ड्रग्स पैडलर के संपर्क में थीं?
9. क्या आपने किसी पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल होते देखा?
10. ड्रग्स की पेमेंट आप कैसे करती थीं?
11. 'कोको पार्टी' का सच क्या है?
दीपिका और सारा-श्रद्धा से अलग अलग FIR में पूछताछ हो रही है, दीपिका से FIR 16/20 के तहत और सारा और श्रद्धा से FIR 15/20 के तहत पूछताछ हो रही है. दीपिका से दिल्ली से आए एनसीबी अधिकारी पूछताछ कर रहे है जबकि सारा और श्रद्धा से मुंबई एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पूछताछ कर रहे है.
इसे भी पढ़ें: Drugs Case: दीपिका पादुकोण से NCB की पूछताछ, किस किसने लिया 'माल'?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप.
जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...
नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234
इसे भी पढ़ें: Drugs Gang: रिया के बाद अब कौन होगा गिरफ्तार? दीपिका, श्रद्धा, सारा या रकुल