फोटोग्राफर पर क्यों भड़की Anushka Sharma

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दोनों इस पल को खूब इंजोय भी कर रही हैं. ऐसे में विराट ने अनुष्का के साथ समय बिताने के लिए पैरेंटल लीव ली है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2021, 11:25 AM IST
  • फोटोग्राफर और पब्लिकेशन पर भड़की अनुष्का
  • लगाया प्राइवेसी भंग करने का आरोप
फोटोग्राफर पर क्यों भड़की Anushka Sharma

मुंबई: इस समय अनुष्का शर्मा( Anushka Sharma) अपनी पहली प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं.अनुष्का अपने फैंस के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.अनुष्का और विराट सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी कड़ी प्रतिक्रियाओं को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर से अनुष्का और विराट की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. लेकिन ना ही ये फोटो विराट ने शेयर की और ना ही अनुष्का ने.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: Irrfan Khan ने जब 'उसको ब्लैकमेल' करने की कोशिश की

अनुष्का ने ली फोटोग्राफर की क्लास 

दरअसल, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और पति विराट अपने घर की लॉबी में एक दूसरे के साथ गुड टाइम स्पेंड कर रहे थे. इसी बीच किसी  फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. जो कि अनुष्का को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है. इसी को लेकर अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर पैप्स को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने फोटोग्राफर की जमकर क्लास लगा दी.

ये भी पढ़ें- रूबीना से अर्शी ने कहा 'मुंह तोड़ दूंगी', उसके बाद तोड़ दिया......!

अनुष्का ने कहा- प्राइवेसी में दखल देना बंद करो

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेसेज शेयर कर लिखा है, 'फोटोग्राफर और पब्लिकेशन को कई बार मना करने के बाद भी वे हमारी प्राइवेसी में दखल दे रहे हैं. अब इसे बंद करिए.' इसके साथ ही अनुष्का शर्मा ने वह तस्वीर भी शेयर की है, जिसे फोटोग्राफर ने क्लिक किया था. तस्वीर में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली घर की बालकनी में बैठे नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- Birthday Special: कभी अच्छी नहीं दिखने की वजह से डॉक्टर बनना चाहती थीं 'बंगाली ब्यूटी' बिपाशा

पहले भी कई बार कह चुकी हैं अनुष्का 

अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह इसे लेकर पहले भी कह चुकी हैं, लेकिन अब भी प्राइवेसी में दखल जारी है. बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक मैगजीन इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने प्रेगनेंसी से जुड़े अपने अनुभव को साझा किया. इसके अलावा उन्होंने भविष्य में अपने बच्चे की पैरेंटिंग को लेकर भी बात की थी. अनुष्का शर्मा ने इस इंटरव्यू में कोरोना काल में फोटोग्राफर्स से बचे रहने पर भी बात कही थी. 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़