Corona गाइडलाइंस तोड़ने पर खान ब्रदर्स के खिलाफ FIR दर्ज

 जहां एक तरफ सभी लोग कोरोना महामारी (Covid 19) के कारण काफी सावधानी बरत रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड ऐक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और उनके बेटे निर्वान खान (Nirvaan Khan) के खिलाफ बीएमसी (BMC) ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2021, 11:58 AM IST
  • सलमान खान के भाईओं के खिलाफ FIR दर्ज
  • सोहेल के बेटे निर्वान के खिलाफ भी एक्श
Corona गाइडलाइंस तोड़ने पर खान ब्रदर्स के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई: जहां एक तरफ सभी लोग कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण काफी सावधानी बरत रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड ऐक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और उनके बेटे निर्वान खान (Nirvaan Khan)  के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दर्ज करवाई है. दरअसल इन स्टार्स ने कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है.

25 दिसंबर को लौटे थे दुबई से वापस
सलमान खान के दोनों भाई सोहेल खान, अरबाज खान और उनके बेटे पर निर्वान खान पर बीएमसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. बीएमसी के अनुसार अरबाज खान, सोहेल खान और उनके बेटे निर्वान खान 25 दिसंबर को दुबई से मुंबई आए थे. एयरपोर्ट से होटल ताज लैंड्स एंड की बुकिंग होने की बात बताकर ये तीनों वहां से बाहर निकले और होटल में क्वॉरंटीन होने की बजाय बांद्रा स्थित अपने घर चले गए. 

ये भी पढ़ें- मलाइका ने स्विमिंग पूल में किया योग, हॉट तस्वीर देख रह जाएंगे दंग!

ताज लैंड्स एंड में किया गया क्वारंटाइन 
बता दें कि फिलहाल अरबाज, सोहेल और उनके बेटे निर्वान को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में क्वारंटाइन किया गया है. भले ही कई राज्य में सरकार ने लॉकडाउन से लोगों को राहत दे दी गई है मगर कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. 

ये भी पढ़ें- किसानों की हक की बात कर कनाडा पहुंचे दिलजीत, कंगना ने उठाया सवाल

बीएमसी ने की FIR दर्ज
बता दें कि बीएमसी ने दोनों स्टार समेत सोहेल के बेटे निर्वान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में  धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में करीब में एक सप्ताह तक जांच चली है. इससे पहले भी स्टार्स को मास्क ना लगाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है. मगर इस बार मामला जरा गंभीर नजर आ रहा है. आगे अरबाज और सोहेल पर क्या एक्शन लिया जाता है ये तो आने वाला वक्त बताएगा. 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़