नई दिल्ली: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ गाने को लेकर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार ट्वीट कर रहे हैं. जिसके बाद से विवेक यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि कैसे उन्होंने ‘हेट स्टोरी’ जैसी फिल्में बनाते समय लोगों से इरोटिका देखने को कहा था. इस बीच विवेक अग्निहोत्री की बेटी मल्लिका भी लपेटे में आ गईं हैं.
बेटी की ऑरेंज बिकिनी फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर विवेक अग्निहोत्री की बेटी की ऑरेंज बिकिनी में तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये फोटोज उनके दुबई वेकेशन की हैं. दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ की आलोचना करते हुए एक यंग लड़की का वीडियो ट्वीट किया था.
जिसके बाद भड़के लोगों ने उन्हें उनकी बेटी मल्लिका की बिकनी टॉप में तस्वीरें पोस्ट कर दी.
फिल्मों की भी याद दिलाई
फैंस ने विवेक अग्निहोत्री को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने 'जिद' और 'हेट स्टोरी' जैसी इंटीमेट फिल्में बनाईं है. उस समय उन्होंने कहा था कि एक महिला के शरीर का जश्न मनाया जाना चाहिए.‘पठान’ के खिलाफ बोलने वाले विवेक अग्निहोत्री को अब शाहरुख खान के फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं, और उन्हें सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
शाहरुख खान की 'पठान' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के गानों को लेकर भी खूब विवाद हो रहा है. कई नेताओं और हिंदू संगठनो ने इसका विरोध जताया है. वहीं इन सबके बीच फिल्म की स्टार कास्ट और टीम 'पठान' के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 25 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसे भी पढ़ें: Anupama upcoming twist: छोटी अनु के मन आएगी अनुपमा के लिए नफरत, शो में आएगा ये ट्विस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.