नई दिल्ली: Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर हाल में ही तू झूठी मैं मक्कार में दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस ने साल 2010 में तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया था. रोमांटिक और इवेंट बेस्ड फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस ने बायोपिक में लीड रोल तक निभाया है. बता दें कि अब श्रद्धा कपूर ने दो दिग्गज कलाकारों के नाम लेकर पर्दे पर उनका रोल निभाने की ख्वाहिश जाहिर की है. कौन है वे चलिए बताते हैं.
श्रद्धा कपूर की ड्रीम लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक इवेंट में फैन ने एक्ट्रेस से बायोपिक को लेकर सवाल किया था. फैन ने पूछा कि श्रद्धा कपूर किस दिग्गज पर्सनैलिटी की बायोपिक में काम करना चाहेंगी. तभी भीड़ में से किसी ने पद्मिनी कोल्हापुरी का नाम सजेस्ट किया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि हां वे अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी का किरदार निभाना चाहती हैं. इसके अलावा वे भारत के स्वर कोकिला लता मंगेशकर के रोल में भी दिखना पसंद करेंगी.
लता मंगेशकर की हैं नातिन
श्रद्धा कपूर ने बताया कि, 'मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा सुझाव है और पद्मिनी कोल्हापुरी मेरी हैं मौसी, वैसे भी, मैं लता मंगेशकर भी कहना चाहूंगी... मेरा मतलब है, यह एक बहुत बड़ा लक्ष्य है, तो यह मेरी मासी और लता मंगेशकर जी हैं.'
दिवंगत सिंगर लता मंगेश्कर और श्रद्धा कपूर का आपस में गहरा रिश्ता है. श्रद्धा की मां शिवांगी लता मंगेशकर की भतीजी हैं. इस तरह श्रद्धा लता जी की नातिन लगती हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं, जो कि उनकी 2018 की फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है. फिल्म में वे राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी के साथ दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें- जब आदित्य नारायण का रिकॉर्ड किया गया गाना किसी और की आवाज में हुआ था रिलीज, इस धोखे से टूट गए थे सिंगर