नई दिल्ली Ponniyin Selvan-2 Twitter Review: पोन्नियन सेल्वन साल 2022 की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. पोन्नियन सेल्वन बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो चुका है. मणिरत्नम की 'पोन्नियन सेल्वन 2' 28 अप्रैल को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर फैंस ने ट्विटर रिव्यू दिया है. ट्विटर पर फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यहां तक फिल्म को बाहुबली 2 से भी बेहतर बताया है.
पोन्नियन सेल्वन 2 की हुई तारीफ
Watched #PS2
This is the real pride of Indian Cinema! Sorry tollywood fans #PonniyinSelvan2 is far better than overrated than #Bahubali2 Box office in DANGER pic.twitter.com/tPqGpTfzXY
— (@KuskithalaV6) April 28, 2023
पोन्नियन सेल्वन 2 को लेकर फैंस ट्वीटर पर तारीफ कर रहे हैं. फैंस को फिल्म का पार्ट 2 काफी पसंद आया है. फैंस फिल्म को इंडियन सिनेमा का गर्व बताया है. इतना ही नहीं फिल्म को बाहुबली 2 से भी बेहतर बताया है. पोन्नियन सेल्वन तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई.
पोन्नियन सेल्वन ड्रामा फिल्म है
#PonniyinSelvan2 review - MASTERPIECE
Rating: /5Mani Ratnam deserves MAD respect for bringing such a magnificent & brilliant movie! Wonderful storyline, the characters, the visuals, dialogues and music. #Vikram, #AishwaryaRai and #Trisha steal the show. MUST WATCH. pic.twitter.com/0AhbCgG6sC
— Lets OTT (@LetsOTTOff) April 28, 2023
मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी पोन्नियन सेल्वन फिल्म यह एपिक ड्रामा फिल्म 1995 की कल्कि कृष्णमूर्ति की किताब 'पोन्नियन सेल्वन' पर आधारित है. इस फिल्म में कावेरी नदी के बेटे पोन्नियन सेल्वन के राजा चोल बनने की कहानी दिखाई गई है.पोन्नियन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस को फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, चियान विक्रम, तृषा और जयम रवि भी हैं.
500 करोड़ में बनी फिल्म
यह फिल्म मद्रास टॉकीज और लायका प्रोडक्शन्स ने बनाया है. फिल्म में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है. खबरों के अनुसार फिल्म 500 करोड़ रुपये के मेगाबजट में बनी है. फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: समलैंगिक शादी पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोलीं- सेक्शुअल डिजायर को बिस्तर तक ही रखें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.