Himesh Reshammiya Birthday: जब आशा भोसले हिमेश रेशमिया को मारना चाहती थीं तमाता , इस बात से हो गईं थीं बेहद खफा

Himesh Reshammiya Birthday:  बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज से कई गीतों को सजाने वाले सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सिंगर से जुड़े कुछ किस्से आपको बताते हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jul 23, 2023, 09:37 AM IST
  • 50 साल के हुए हिमेश रेशमिया
  • कई बेहतरीन गानों को दे चुके आवाज
Himesh Reshammiya Birthday: जब आशा भोसले हिमेश रेशमिया को मारना चाहती थीं तमाता , इस बात से हो गईं थीं बेहद खफा

नई दिल्ली:Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया संगीत की दुनिया का जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज के दम पर हर किसी का दिल जीत लिया है. हिमेश के मेलोडी हिट्स गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं. हिमेश सिंगर ही नहीं, सॉन्ग राइटर, कंपोजर और एक्टर भी हैं. लेकिन क्या आप जानते है एक टाइम ऐसा था जब सिंगर से आशा भोसले बेहद नाराज हो गई थीं. दिग्गज सिंगर हिमेश को थप्पड़ मारना चाहती थी.

नाक से गाना गाने का था मामला

हिमेश रेशमिया बताया था कि कभी-कभी वो नाक से गाना गाते हैं, जब गाने में आवाज की जैसी जरूरत होती है. उन्होंने नाक से आशिक बनाया आपने गाया था. इसी बात के बीच उन्होंने आरडी बर्मन साहब का बातों बातों में नाम ले लिया था. सिंगर ने कहा था, हाई पिच गाने में नेजल वॉयस का टच आ ही जाता है. ऐसा फेमस कंपोजर सिंगर आर डी बर्मन के साथ भी होता था. हिमेश की यह बात आशा को जरा भी पसंद नहीं आई थी. उन्होंने हिमेश को थप्पड़ तक मारने को कह दिया था.

हिमेश को हुआ गलती का अहसास

आशा जी की इस नाराजगी हिमेश को अच्छी नहीं लगी. वहीं बाद में हिमेश रेशमिया को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी और  माफी भी मांगी थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

इसके बाद आशा भोसले ने उन्हें बड़ा दिल दिखाते हुए माफ कर दिया था. जिसके बाद आशा जी हिमेश रेशमिया के साथ एक म्यूजिक शो में भी बतौर जज भी दिखाई दी थी.

एक्टर और निर्माता भी हैं सिंगर

हिमेश रेशमिया सिर्फ गाना ही नहीं गाते हैं, वह अभिनेता और निर्माता भी हैं. उन्होंने साल 2007 में फिल्म 'आपका सुरूर' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. हिमेश हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जिन्हें उनके इस पहले ही डेब्यू गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर के अवॉर्ड दिया गया था. इसके बाद वह कर्ज, रेडियो , खिलाड़ी 786 , एक्सपोज, तेरा सुरूर सहित अन्य फिल्मों में भी अभिनय करते दिखे, लेकिन सफल नहीं हो पाए.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि की वजह से भरी महफिल में कटेगी भवानी की नाक, ईशान पहुंचेगा मुंबई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़