नई दिल्ली: Delhi Election 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दिया. लिस्ट रिलीज होने के ठीक एक दिन पहले AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा था कि कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. केजरीवाल के तीखे तेवर देखते ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. मानो 21 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार थी, बस केजरीवाल के ना बोलते ही मैदान-ए-जंग में उतरना था.
वॉक ओवर नहीं मिलेगा
बहरहाल, कांग्रेस की पहली लिस्ट ने ये साफ कर दिया है कि ये उनकी AAP के साथ दोस्ताना वाली लड़ाई नहीं रहने वाली है. कांग्रेस AAP के साथ कड़ा मुकाबला करने के मूड में है. इससे पहले मंगलवार को शरद पवार के दिल्ली आवास पर एक बैठक हुई. इसमें AAP और कांग्रेस के सीनियर नेता थे. तब ये कयास लगाए गए कि या तो दोनों दल गठबंधन करेंगे, या 'दोस्ताना' वाला चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कांग्रेस की पहली लिस्ट ने ही साफ कर दिया कि आप को कोई वॉक ओवर नहीं मिलेगा.
दिग्गजों पर दांव
कांग्रेस ने दिग्गजों पर दांव खेला है. बादली सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पटपड़गंज सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, बल्लीमरान से पूर्व मंत्री हारून युसूफ, वजीरपुर सीट से प्रवक्ता रागिनी नायक, सदर बाजार सीट से पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज को मैदान में उतारे हैं. दिग्गजों को टिकट देने का मतलब है कि कांग्रेस अपनी खोई हुई सियासी जमीन पर एक बार फिर संभावनाएं तलाशना चाह रही है.
सोशल इंजीनियरिंग की कोशिश
कांग्रेस ने सोशल इंजीनियरिंग करने की कोशिश की है. सभी सीटों पर जातीय समीकरण साधते हुए टिकट दिए हैं. तीन मुस्लिम, तीन वैश्य, दो दलित, पांच ब्राह्मण, दो गुर्जर, दो जाट, एक पंजाबी ब्राह्मण, एक कायस्थ, एक जैन, एक सिख और दो महिलाओं को टिकट दिया है. कांग्रेस नहीं चाहती कि उसका वोट किसी भी सूरत में AAP की तरफ शिफ्ट हो.
इमोशनल कार्ड
शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट देकर पार्टी ने इमोशनल कार्ड खेला है. दिवंगत नेता और पूर्व CM शीला दीक्षित को सियासी पटखनी देकर ही केजरीवाल दिल्ली सत्ता पर काबिज हुए थे. अब संदीप को केजरीवाल के खिलाफ टिकट देकर पार्टी ने कैडर में मैसेज दिया है कि ये प्रतिशोध का मौका है. केजरीवाल के खिलाफ भी मजबूत उम्मीदवार उतारकर पार्टी ने बता दिया कि इस बार चुनाव हल्का नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- तनाव के बीच बांग्लादेश से अच्छी खबर, विजय दिवस के लिए भारत आएंगे मुक्ति योद्धा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.