Karnataka Elections 2023: बीजेपी और जेडी(एस) के बीच छिड़ी जुबानी जंग, चुनावी मैदान में कौन कितना दमदार?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सियायी उठापटक का खेल जारी है. इस बीच जेडीएस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. जहां अमित शाह ने कहा है कि जनता दल (सेक्यूलर) को वोट देने का मतलब कांग्रेस का समर्थन है. वहीं जद (एस) ने बोला है कि भाजपा कुछ भी कर ले, फर्क नहीं पड़ता.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 24, 2023, 08:39 PM IST
  • जोडीए को वोट देने का मतलब कांग्रेस का समर्थन- शाह
  • भाजपा कुछ भी कर ले, फर्क नहीं पड़ता- जेडी(एस)
Karnataka Elections 2023: बीजेपी और जेडी(एस) के बीच छिड़ी जुबानी जंग, चुनावी मैदान में कौन कितना दमदार?

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक में जद (एस) के गढ़ हासन का दौरा करने के दौरान सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना ने कहा कि भाजपा चाहे अमेरिकी या रूसी राष्ट्रपति की भूमिका निभाए, इससे जद (एस) को कोई फर्क नहीं पड़ता. एच.डी. देवेगौड़ा हासन जिले से आते हैं और इस क्षेत्र को गौड़ा परिवार का गढ़ माना जाता है.

बीजेपी और जेडीएस के बीच छिड़ी जुबानी जंग
पिछले चुनाव में बीजेपी केवल एक सीट (प्रीतम गौड़ा) जीतने में कामयाब रही. लेकिन इस बार देवेगौड़ा परिवार ने भाजपा के कब्जे वाली सीट पर जीत हासिल करना अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा और गौड़ा परिवार के सदस्यों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है.

प्रीतम गौड़ा ने गौड़ा परिवार को खुली चुनौती दी थी कि वे गौड़ा परिवार से किसी को भी मैदान में उतारें, वह उन्हें बड़े अंतर से हरा देंगे. जद (एस) ने हासन सीट से स्वरूप प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. अमित शाह के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना ने कहा कि अगर भाजपा पार्टी किसी अमेरिकी या रूसी राष्ट्रपति को भी साथ लेती है, तो जद (एस) पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने जोर देकर कहा, हमारे लिए देवेगौड़ा (पूर्व प्रधानमंत्री) और कुमारन्ना (पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी) काफी हैं. वे हमारे चाणक्य हैं.

उन्होंने कहा, हमने 123 निर्वाचन क्षेत्रों में जीतने का लक्ष्य रखा है. लोगों ने दो राष्ट्रीय दलों का प्रशासन देखा है. उन्होंने जद (एस) को एक बार पूर्ण बहुमत देने और दोनों राष्ट्रीय दलों को किनारे करने का फैसला किया है. अमित शाह सोमवार को हासन जिले के अलुरु कस्बे में रोड शो करेंगे.

JDS को वोट देने का मतलब कांग्रेस का समर्थन- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हासन जिले में जनता दल (सेक्यूलर) के प्रभाव वाले क्षेत्र में लोगों से कहा कि इस क्षेत्रीय दल को वोट देने का मतलब कांग्रेस का समर्थन करना है. उन्होंने लोगों से राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में मतदान करने की अपील की. शाह ने मतदाताओं से कहा कि भाजपा उम्मीदवारों को जिताएं जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ और मजबूत हों. उन्होंने कहा, 'पिछले चुनाव में आपने जद(से) को जिताया, लेकिन अंत में क्या हुआ? वे कांग्रेस से मिल गये. इसलिए जद(से) के पक्ष में मतदान का मतलब है कांग्रेस को वोट देना. क्या आप कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं?'

शाह ने यहां एक विशाल रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि आपका वोट बेकार नहीं जाए तो इसे सीधे भाजपा और हमारे उम्मीदवारों के पक्ष में डालें.' हासन जद (से) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा का गृह क्षेत्र है. पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में सात में से छह सीट पर जीत हासिल की थी. हासन सीट पर उसे भाजपा प्रत्याशी प्रीतम गौड़ा से हार का सामना करना पड़ा था.

अमित शाह ने किया बीजेपी की जीत का दावा
वोक्कालिगा समुदाय बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ साल में पहली बार भाजपा को जीत मिली थी. वरिष्ठ जद(से) नेता और वर्तमान विधायक एच के कुमारस्वामी सकलेशपुर विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार हैं. शाह ने कहा कि हासन जिले में भाजपा के पास केवल एक सीट है. उन्होंने कहा कि प्रीतम गौड़ा ने वंशवादी लोगों के खिलाफ अच्छा काम किया है और इस आधार पर भाजपा को इस बार जिले में और भी सीटों पर जीत मिलेगी. 

अमित शाह ने कहा कि जद(से) और कांग्रेस ने कर्नाटक में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया था, लेकिन भाजपा ने इसे हटा दिया और लिंगायत, वोक्कालिगा और अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण बढ़ा दिया. शाह ने कहा कि जद(से) और कांग्रेस कहते हैं कि वे सत्ता में आएंगे और एक बार फिर मुस्लिम आरक्षण लाएंगे.

उन्होंने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि आप किसका आरक्षण कम करेंगे. क्या आप वोक्कालिगा या लिंगायत या एससी-एसटी का आरक्षण कम करेंगे. आप किसके खिलाफ हैं. कर्नाटक की जनता को यह बताइए.' शाह ने इससे पहले रोड शो निकाला. वह विशेष रूप से तैयार एक वाहन में पार्टी नेता प्रीतम गौड़ा के साथ सवार थे और रास्ते पर दोनों ओर उपस्थित लोग उनका हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे.
(इनपुट- एजेंसी)

इसे भी पढ़ें- खुद को 'हिंदुस्तान का बेटा बताने' वाले तारिक फतेह का निधन, 73 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़