नई दिल्ली: Swapna Shastra: अयोध्या नगरी में हिंदुओं के आराध्य भगवान राम का विशाल मंदिर बनकर तैयार है. इस मंदिर में रामलला के अभिषेक की तैयारियां पूरी. भगवान राम हिंदू धर्म मे आराध्य माने जाते हैं. हर घर मे उन्हें पूजा जाता है. कई लोगों के सपने में भी देवता दिखाई देते हैं. सपने में देव का दिखना कैसा होता है, यह स्वप्न शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. अगर आपने सपने में भगवान राम को देखा है तो यह बहुत ही शुभ संकेत है. ऐसा सपना इस बात का संकेत देता है कि आप जल्द ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले हैं या फिर आप किसी गंभीर समस्या में फंसे हुए हैं तो जल्द ही वो सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
अगर आपको सपने में भगवान राम का मंदिर दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपका वर्षों से रुका हुआ काम अब पूरा होने लगेगा. सभी बाधाएं और परेशानियां दूर होंगी. आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे.
सपने में बार-बार राम का नाम बोलना बहुत शुभ होता है. अगर आपको भी ऐसा कोई सपना आता है तो यकीन मानिए कि आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर होने वाली हैं. परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
सपने में राम लक्ष्मण और सीता को वनवास में देखना इस बात का प्रतीक है कि आपके जीवन में संघर्ष शुरू होने वाला है. या फिर आप जो हासिल करना चाहते हैं उसके लिए आपको संघर्ष करना होगा.
अगर आप सपने में भगवान राम को रथ पर बैठे हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हैं और इस यात्रा में आपको बड़ी सफलता या उपलब्धि हासिल हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)