मां सरस्वती जुबान पर कब बैठती हैं? कही गई बात हो जाती है सच
Shraddha Jain
Feb 02, 2025
मां सरस्वती
शास्त्रों के मुताबिक मां सरस्वती हमारी जुबान पर बैठती हैं. जिससे उस दौरान कही गई बात सच हो जाती है.
सरस्वती जी जुबान पर
देवी सरस्वती का जुबान पर आना बेहद फलदायी साबित हो सकता है, यदि आप हमेशा अच्छा बोलें.
मां सरस्वती का समय
शास्त्रों के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में मां सरस्वती जुबान पर बैठती हैं. यह समय तड़के सुबह 3:20 बजे से 3:40 बजे के बीच का होता है.
हमेशा अच्छा बोलें
वैसे तो हर समय अच्छा ही बोलना चाहिए और सोचना चाहिए, लेकिन इस समय पर इस बात का विशेष ध्यान रखें.
जीवन पर संकट
वरना बोली गई नकारात्मक बात सच होने से जीवन पर संकट आ सकता है.
दें धन्यवाद
इस समय मां सरस्वती को पहले धन्यवाद दें, उनसे कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करें, फिर अपनी मनोकामना बताएं.
सच होती है बात
यह भी कहा जाता है कि दिन में कही गई सारी बातों में एक न एक सच होती है, इसलिए हर समय अच्छा ही बोलना चाहिए.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)