ये हैं न्यूमरोलॉजी के सबसे पावरफुल नंबर, इनके आगे बाकी टेक देते हैं घुटने

Saumya Tripathi
Feb 02, 2025

अंकशास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के मूलांक से उसके व्यक्तिव, व्यवहार और जीवन के बारे में काफी कुछ मालूम किया जा सकता है.

मूलांक किसी भी व्यक्ति के जन्म तिथि के आधार पर होता है. जैसे 5, 14 (4+1=5), 23(2+3=5) तारीख जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा.

ऐसे में आज हम आपको उन मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें न्यूमरोलॉजी में सबसे पावरफुल नंबर माना जाता है.

मूलांक 1-

अंकज्योतिष में मूलांक 1 को काफी पावरफुल नंबर माना जाता है. इस मूलांक के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं.

इस मूलांक के जताक काफी एनर्जेटिक होते हैं और इनमें लीडरशिप क्वालिटी होती है.

मूलांक 5-

5 को भी काफी शक्तिशाली नंबर माना जाता है. इस मूलांक के स्वामी ग्रह बुध देव हैं.

बुध आपको जीवन में ताकत, स्थिरता और धन-दौलत देता है. यही आपके जीवन की उन्नति का कारक है.

मूलांक 6-

अंकशास्त्र में 6 नंबर बहुत ही अच्छा माना जाता है. ये शुक्र का नंबर होता है. जो कि पैसा, शोहरत, ग्‍लैमर, लग्‍जरी, र‍िलेशनश‍िप में काफी लकी होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story