फरवरी में पैदा होने वाले बच्चों के लिए परफेक्ट हैं ये नाम, चुनें अपना पसंदीदा!

Saumya Tripathi
Feb 01, 2025

फरवरी का महीना काफी सुंदर और सुकूनदायक होता है. इस महीने बसंत पंचमी का त्योहार भी बहुत शुभ माना जाता है.

अगर फरवरी के महीने में आपके घर में नन्हा मेहमान आने वाला है तो इस महीने के आधार पर बच्चे का नाम रख सकते हैं.

वसंत-

वसंत नाम प्रकृति की ताजगी, नई शुरूआत और सौंदर्य का प्रतीक है. जो जीवन में खुशियां और समृद्धि का संकेत देता है.

माधव-

माधव भगवान कृष्ण का नाम है, जो वसंत ऋतु और प्रकृति बहार से जुड़ा हुआ है. इस नाम का अर्थ है प्रेम, करुणा और समृद्धि.

अनया-

इस नाम का मतलब है आशीर्वाद या दिव्य कृपा. फरवरी का महीना प्रेम और सकारात्मकता का प्रतीक है, जो इसी भावना को दर्शाता है.

फाल्गुनी-

हिंदू पंचांद के फाल्गुन महीने से फाल्गुनी नाम लिया गया है, जो फरवरी और मार्च के बीच आता है. यह नाम उज्जवल और आनंदमय का प्रतीक है.

सरोही-

सरोही नाम का अर्थ है- खूबसूरत और श्रेष्ठ. आप अपनी लाडली को ये प्यारा-सा नाम दे सकती हैं.

ऋतिका-

ऋतिका नाम का अर्थ है ऋतु या मौसम. आप अपने नन्हे को इस नाम से बुला सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story