अपने पर्स में रखें इस पेड़ की पत्ती, धन की होगी बरसात
Zee News Desk
Feb 05, 2025
क्या आप चाहते हैं कि आपका पर्स कभी खाली न हो और धन की बरसात होती रहे?
1. शमी का महत्व
शमी का पेड़ हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. इसे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने का माध्यम माना जाता है.
2. पर्स में शमी की पत्ती रखने से लाभ
शास्त्रों के अनुसार, शमी की पत्ती नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है, और धन को अपनी तरफ आकर्षित है.
3. कब और कैसे रखें शमी की पत्ती?
शनिवार या अमावस्या के दिन शमी के पेड़ से एक पत्ती तोड़ें. इसे साफ करके भगवान शिव के चरणों में अर्पित करें. फिर इसे अपने पर्स में रख लें और धन की बरकत देखें.
4. धन की तंगी होगी दूर
ऐसा माना जाता है कि पर्स में शमी की पत्ती रखने से कभी धन की कमी नहीं होती है.
5. बुरी नजर
शमी की पत्ती नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर से भी रक्षा करती है, जिससे धन का ठहराव बना रहता है.
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.