कद्दू का अचूक टोटका बढ़ा देगा सुंदरता, सच्चे मन से करें गुरुवार के ये उपाय
Padma Shree Shubham
Feb 05, 2025
मंत्र का 21 बार जाप
गुरुवार को स्नान के बाद देव गुरु बृहस्पति का ध्यान करें और एक मंत्र का 21 बार जाप करें. मंत्र है- ‘ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः। बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी.
बिजनेस
बिजनेस को बढ़ाने के लिए गुरुवार (गुरुवार के उपाय) को भगवान विष्णु को चंदन का तिलक करें. चंदन की खुशबू वाली धूपबत्ती जलाएं.
शत्रु पर विजय
शत्रु पर विजय पाने के लिए एक छोटा से पीले कपड़े में भिगोई हल्दी से शत्रु का नाम लिखें और श्री विष्णु के मंदिर में भगवान के चरणों में अर्पित करें. लाभ होगा.
संतान की सफलता
संतान की सफलता के लिए गुरुवार को एक नये पीले कपड़े को संतान के हाथों से स्पर्श कराएं और विष्णु जी के मंदिर में अर्पित करें.
मंत्र का 11 बार जाप
इस उपाय को करते हुए एक मंत्र का 11 बार जाप करें. मंत्र है- ऊँ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः। संतान को लाभ होगा.
भगवान विष्णु की पूजा
परेशानी से उबरने के लिए गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करें. इस दौरान पांच गोमती चक्र भगवान के सामने रखें और उसकी भी पूजा करें.
परेशानियां
पूजा के बाद उन गोमती चक्र को पीले रंग के कपड़े में बांधकर पास रख लें. जीवन की परेशानियां दूर होंगी.
शतभिषा नक्षत्र
शत्रुओं की संख्या बढ़ रही है तो गुरुवार को सवा किलो जौ या गेहूं लें और घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में दबा दें. शतभिषा नक्षत्र में अनाज को निकालकर दान कर दें.
सुंदरता पाने का उपाय
सुंदरता पाने के लिए गुरुवार को एक बड़े कद्दू को काटकर खोखला करें. उसके अंदर फल, अन्न और थोड़े पैसे रखकर उसरी पूजा करें और इसे ब्राह्मण को दान दे दें.
डिस्क्लेमर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)