आंख की पुतली पर तिल होना मामूली नहीं, कदमों में होती है कामयाबी

Padma Shree Shubham
Feb 05, 2025

भावुक

जिनकी आंख की पुतली पर तिल हो उन्हें अधिक भावुक देखा गया है (Samudrik Shastra).

ऊंचे विचार

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिनकी आंख की दायीं पुतली पर तिल हो उनके विचार ऊंचे हो सकते हैं.

कुत्सित विचार

बायीं आंख की पुतली पर जिन्हें तिल हो, वो लोग कुत्सित विचारों वाले हो सकते हैं.

भौहों पर तिल

बायीं भौंह पर तिल का होना दांपत्य जीवन के सुखमय नहीं होने का संकेत देता है. दायीं भौंह पर तिल सुख का संकेत देता है.

यात्राएं

दोनों भौंह पर तिल हो तो ऐसे लोगों को जीवन में कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.

आंख पर तिल

दायीं आंख पर तिल हो तो स्त्री से मेलजोल सही रहता है, बायीं आंख पर तिल होना स्त्री से अनबन का संकेत देता है.

धनी

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिनकी आंख के अंदर तिल हो वो या तो धनी होते हैं या फिर आगे चलकर धनी हो जाते हैं.

रहस्यमयी

दायीं आंख के नीचे व नाक के पास तिल हो तो व्यक्ति के रहस्यमयी होने की संभावना होती है.

डिस्क्लेमर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story