पैर, पीठ सहित शरीर के इन हिस्सों पर तिल होने का क्या है मतलब, जानें
Zee News Desk
Feb 02, 2025
1. माथे पर तिल
जिस व्यक्ति के माथे पर तिल होता है, वो व्यक्ति भाग्यशाली होने के साथ साथ बुद्धिमान होता है.
2. हथेली पर तिल
हथेली पर तिल होने से व्यक्ति को जीवन में धन और सफलता मिलती है.
3. कलाई पर तिल
जिनकी कलाई पर तिल होता है, वैसे लोग मेहनती और अपने कार्य में सफलता प्राप्त करते हैं.
4. पैरों के तलवे पर तिल
पैरों के तलवे पर तिल होना ये संकेत देता है कि ऐसे व्यक्ति दुनिया घूमते हैं.
5. छाती पर तिल
छाती पर तिल होना धन और संपत्ति का प्रतीक माना जाता है. ऐसे लोग सुखी जीवन जीते हैं.
6. नाभि के पास तिल
जिनकी नाभि के पास तिल होता है, ऐसे लोगों को जीवन में धन की कमी नहीं होती.
7. पीठ पर तिल
जिनकी पीठ पर तिल होता है, ऐसे लोग ईमानदार और मेहनती होते हैं. उन्हें समाज में सम्मान मिलता है.
Disclaimer:
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.