डरें नहीं खतरनाक दिखने वाले ये 7 सांप नहीं होतें जहरीले
Zee News Desk
Feb 08, 2025
सांपों को देखते ही लोग थर-थर कांपने लगते है वजह है इनका जहरीला डंक
लेकिन कई सांप ऐसे होते है जिनमें जहर नहीं पाया जाता
रोजी बोआ सांप
ये सांप दिखने में ब्राउन और पिंक कलर के होते है इनमें बिल्कुल भी जहर नहीं होता है
पानी वाला सांप
पानी में तैरने वाले इस सांप में भी जहर नहीं पाया जाता है
गोफर सांप
ये दिखने में बिल्कुल रैटल सांप की तरह होते है लेकिन इनमें भी जहर नहीं पाया जाता है
रैट सांप
यह सांप लम्बाई में तो 6 फीट का होता है जो देखने बहुत डरावना होता है लेकिन इसमें भी जहर नहीं होता है
हरा सांप
पेड़ की हरी पत्तियों और टहनी जैसे दिखने वाले इस हरे सांप में भी जहर नहीं पाया जाता है
किंग सांप
किंग सांप कहने के लिए किंग होता है लेकिन इसकी लंबाई बहुत छोटी होती है इस सांप को लोग घरों में पालते भी है इस सांप में भी जहर नहीं पाया जाता है
Disclaimer
प्रिय पाठक,हमारी यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद यह खबर आपको केवल जागरूक करने के लिए लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है . Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है