क्यों हमेशा हंसते रहते है लाफिंग बुद्धा,जानिए इनकी रहस्यमयी वजह
Zee News Desk
Feb 08, 2025
भारत के हर घर में पाए जाने वाले फेंगशुई वास्तु शास्त्र का उपयोग ज्यादा हो गया है
फेंगशुई के अनुसार घर और दुकान में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से घर में सुख, शांति और सौभाग्य आता है
मान्यता है कि लॉफिंग बुद्धा को किसी को गिफ्ट देना या गिफ्ट के पाना बहुत ही शुभ माना जाता है
लॉफिंग बुद्धा को चीन में भगवान के रूप में पूजा जाता है
भारत में कुबेर देवता,माता लक्ष्मी को धन का देवता कहा जाता है वहीं चीन में लॉफिंग को धन का देवता कहा जाता है
लॉफिंग बुद्धा का असली नाम पु- ताई था ये चीन में लॉफिंग बुद्धा एक जैन भिक्षुक थे
जब लाफिंग बुद्धा महात्मा होतेई बुद्ध के शिष्य बने थे तब उन्हें आत्मज्ञान मिला और वे जोर - जोर से हसने लगे
आत्मज्ञान के बाद लोगों को हसाना ही उनके जीवन का उद्देश्य बन गया
इसलिए माना जाता है कि घरों में। लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने पर सुख शांति और पॉजिटिव एनर्जी आती है
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.