हरे एनाकोंडा के बारे में 10 ऐसे रोचक तथ्य, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Zee News Desk
Nov 27, 2024

ग्रीन एनाकोंडा बोआ परिवार का सदस्य है और यह दुनिया का सबसे भारी सॉप माना जाता है

ये साउथ-अमेरिका में पाए जाते है, इन्हें उन स्थानों पर पाया जाता है जहां जलभराव ज्यादा होता है

हरे एनाकोंडा की लंबाई 29 फीट तक हो सकती है और साथ ही इनका वजन 249 किलो तक होता है

मादा एनोकोंडा नर की तुलना में काफी बड़ी होती हैं, जिससे वे इस प्रजाति में काफी विशालकाय मानी जाती हैं

हरे एनोकोंडा के साथ तीन और प्रजातियां है- पीला,गहरा धब्बेदार और बोलिवियन एनोकोंडा,सभी छोटे है लेकिन काफी प्रभावशाली है

हरे एनोकोंडा अमेजॉन औऱ ओरिनोको बेसिन के दलदलो या फिर ये कहें दलदली भूमि साथ ही धीमी गति में बहने वाली धाराओं में पाया जाता है

ये पानी में काफी आरामदायक महशुस करते है जहां वे सोते है और छुपकर शिकार करते है

वे पानी के अंदर छिपकर शिकार की निगरानी कर उनका खात्मा करने का दम रखते है

हरे एनोकोंडा अपने शिकार को चारों ओर से जकड़ते है और तब तक दबाते है जब तक उनका दम ना निकल जाएं

हरे एनोकोंडा की उम्र की अवधि 10 सालों तक होती है, हालांकि उनका जीवनकाल पर्यावरण के स्थित पर निर्भर करता है

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपने सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें

VIEW ALL

Read Next Story