धरती पर मौजूद ये 6 जीव हैं 'अजूबे', जल-थल-नभ में है इनकी बादशाहत

Saumya Tripathi
Nov 27, 2024

आज हम आपको ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जिनकी चाल की रफ्तार का कोई जवाब नहीं है.

मैक्सिकन फ्री-टेल्ड बैट सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी है. जो 99 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.

पेरेग्रीन बाज सबसे तेज पक्षी है, शिकार को पकड़ने के लिए गोता लगाते समय इसकी गति 240 मील प्रति घंटे से अधिक होती है.

चीता अपनी गति के लिए जाना जाने वाला जानवर है. जो कि 60-70 मील प्रति घंटे (110 किमी/घंटा) तक दौड़ सकता है.

Sailfish समुद्र में सबसे तेज तैरने वाली मछली है. जो कि 68 मील प्रति घंटे (110 किमी/घंटा) की गति से तैरती है.

वहीं दूसरी सबसे तेज तैरने वाली मछली ब्लैक मार्लिन (Black marlin) 50 मील प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकती है.

कुत्तों की प्रजाति में सबसे तेज दौड़ने वाले कुत्ते में ग्रेहाउंड (Greyhound) का नाम शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story