कार के अंदर भूलकर भी न खाएं ये चीज! दिन भर आएगी सड़ी बदबू

MD Altaf Ali
Feb 05, 2025

परहेज

कार के अंदर कुछ चीजों को खाने से हमेशा परहेज करना चाहिए. उनमें से एक है समोसा-पैटीज़.

समोसा-पैटीज़

समोसा-पैटीज़ मसाले और तली हुई चीज है, जो कार के अंदर बदबू पैदा करता है.

घुटन

समोसा-पैटीज़ की वजह से कार के अंदर दूसरे लोगों को घुटन होने लगती है.

बदबू

गर्मी में समोसा या पैटीज़ ज्यादा देर तक रहने से कार के अंदर सड़ी बदबू फैलाता है.

इंटीरियर्स

समोसा-पैटीज़ खाने से कार की सीट्स और इंटीरियर्स में तेल का दाग भी लग सकता है.

दाग

इस तरह की चीजों के दाग लगने से कार की सफाई करना काफी मुश्किल होता है.

इन खानों से परहेज

समोसा-पैटीज़ के अलावा मछली और समुद्री भोजन, पका हुआ अंडा, फास्ट फूड जैसे चीजों को भी कार में खाने से परहेज करें.

हवा

अगर इन चीज़ों को कार में खा लिया जाए तो कार में गंध इतनी फैलती है कि इसे साफ़ करने के बाद भी कई बार यह हवा में महसूस होती रहती है.

कार के बाहर

इसलिए अगर आपको इन चीजों को खाना है तो आप कार के बाहर निकलकर आराम से खाएं.

VIEW ALL

Read Next Story