लॉग ड्राइव पर जाने से पहले कार में क्या-क्या चीज रखें?

MD Altaf Ali
Feb 05, 2025

फर्स्ट ऐड किट

कार में हमेशा एक फर्स्ट ऐड किट रखें, जिसमें बैंडेज, ऐंटीसेप्टिक, पेनकिलर, बुखार की दवाएं और छोटी-मोटी चोटों के लिए सामान हो.

टायर

गाड़ी में हमेशा एक एक्स्ट्रा टायर रखना जरूरी होता है. इसके साथ-साथ टायर इंफ्लेटर और जैक को भी हमेशा गाड़ी में रखें

चार्जर

सफर में फोन का चार्ज खत्म हो सकता है इसलिए कार चार्जर और पावर बैंक रखना जरूरी है.

पानी और खाने-पीने का सामान

कार में हमेशा पानी की बोतल और कुछ स्नैक्स जैसे नट्स, चॉकलेट या पैटीज़ रखें.

मौसम

सूरज की रोशनी से बचने के लिए सनग्लासेस, अगर ठंडी जगह पर जा रहे हैं, तो एक स्वेटर और बारिश से बचने के लिए रैनकोट रखें

स्पेयर की

अपने साथ हमेशा कार की एक स्पेयर की जरूर रखें

डॉक्यूमेंट्स

कार के सभी डॉक्यूमेंट्स RC, DL और इंश्योरेंस हमेशा अपने पास रखें

सफाई

कार में सफाई के लिए टिशू पेपर, सैनिटाइज़र और वाइप्स रखें, ताकि सफर के दौरान हाथों को साफ़ रखा जा सके.

मैप

वैसे तो कार में गूगल मैप्स होता है, लेकिन इसके साथ-साथ आप पेपर मैप को भी अपने साथ हमेशा रखें,

VIEW ALL

Read Next Story