सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं, घर पर ऐसे करें बाइक के इंजन की सफाई!

MD Altaf Ali
Feb 05, 2025

खतरा

गर्म इंजन पर सफाई करना सही नहीं होता, क्योंकि यह आपकी जान के लिए खतरनाक हो सकता है.

सुरक्षा

इंजन की सफाई करते समय ग्लव्स और गॉगल्स का इस्तेमाल करें

पानी से बचाएं

इंजन के आसपास की बैटरी और इलेक्ट्रिकल कनेक्शंस को कवर करें ताकि पानी वहां न जाए

डिशवॉश डिटर्जेंट

इंजन की सफाई करते वक्त माइल्ड डिशवॉश डिटर्जेंट और गर्म पानी का इस्तेमाल करें

इंटीरियर्स

इंजन की सफाई करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पानी इंजन के इंटीरियर्स में ना जाए.

इंजन क्लीनर

मार्केट में कई इंजन क्लीनर स्प्रे मौजूद है, जिनका इस्तेमाल आप इंजन की गंदगी हटाने के लिए कर सकते हैं.

एयर कूलर

इंजन के गंदे हिस्सों जैसे कि एयर कूलर या फ्रेम को ब्रश की मदद से साफ करें.

तेल बदलने पर ध्यान दें

यदि आपके इंजन में पुराना तेल जमा हो चुका है, तो उसे बदलना भी जरूरी है.

माइक्रोफाइबर क्लॉथ

इंजन को धोने के बाद उसे माइक्रोफाइबर क्लॉथ से अच्छे से सुखाएं.

फ्यूल टैंक

फ्यूल टैंक और एयर फिल्टर की सफाई भी जरूरी है. गंदगी के कारण इंजन की क्षमता प्रभावित हो सकती है. एयर फिल्टर को निकालकर साफ कर लें या उसे बदल दें.

टेस्ट राइड

बाइक की सफाई के बाद एक बार टेस्ट राइड करें

VIEW ALL

Read Next Story