असली गंगा कौन? उत्तराखंड की इन दो नदियों के बीच न हों कंफ्यूज

Subodh Anand Gargya
Nov 17, 2024

गंगा की धारा

भागीरथी और अलकनंदा गंगा की दो धाराएं हैं.

भागीरथी ही गंगा?

हिंदू धर्म, इतिहास और संस्कृति में, भागीरथी को ही गंगा माना जाता है लेकिन जल विज्ञान अलकनंदा को गंगा मानता है.

अलकनंदा कहां से निकलती है

अलकनंदा सतोपंथ और भागीरथ खड़क ग्लेशियरों के संगम और तलहटी से निकलती है.

भागीरथी का उद्गम

जबकि भागीरथी नदी गंगोत्री ग्लेशियर गौमुख से निकलती है.

धौलीगंगा, पिंडर और मंदाकिनी

विष्णुप्रयाग में अलकनंदा धौलीगंगा से मिलती है. कर्णप्रयाग में ये पिंडर नदी से, रुद्रप्रयाग में, मंदाकिनी नदी से मिलती है.

देवप्रयाग

देवप्रयाग में अलकनंदा और भागीरथी का मिलन होता है.

गंगा

आगे यह गंगा नदी के रूप में आगे बढ़ती है.

अलकनंदा का योगदान अधिक

अलकनंदा, भागीरथी की तुलना में गंगा के प्रवाह में काफी बड़ा योगदान देती है.

नदियों की लंबाई

अलकनंदा की लंबाई 664.5 किमी है और भागीरथी की लंबाई 456.5 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story