लखनऊ को तहजीब और नजाकत का शहर कहा जाता है. यहां की चिकनकारी और आम भी देशभर में खास पहचान रखते हैं.
वैसे तो लखनऊ में घूमने के लिए कई जगह मौजूद हैं. लेकिन लेकिन अगर आप किसी हिल स्टेशन जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपकी मदद करेंगे.
लखनऊ के बेहद पास ही शानदार हिल स्टेशन मौजूद हैं. जिनका नजारा देखकर आपना मन खुश हो जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
लखनऊ से महज 231 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकूट हिल स्टेशन है. यहां आपको कई धार्मिक पर्यटन स्थल मिल जाएंगे.
चित्रकूट में आप हाईकिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं. यहां के विंध्य पर्वत का नजारा भी आपका मन मोह लेगा.
लखनऊ से उत्तराखंड के चंपावत की दूरी 286 किलोमीटर है. यहां साल भर टूरिस्टों का जमावड़ा देखने को मिलता है.
बाइक लवर्स को यह जगह खूब पसंद आती है. यहां क्रांतिेश्वर मंदिर, घाटकू मंदिर, बालेश्वर मंदिर, अद्वैत आश्रम, नागनाथ मंदिर और शनि मंदिर घूम सकते हैं.
भीमताल की भी लखनऊ से दूरी केवल 375 KM है. यह जगह शांति के वातावरण में समय बिताने के लिए परफेक्ट मानी जाती है.
यहां भीमताल झील, भीमताल झील एक्वेरियम, विक्टोरिया बांध, लोक संस्कृति संग्रहालय, नलदम्यंती ताल, हिडिम्बा पर्वत, भीमेश्वर महादेव मंदिर घूमने जा सकते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.