यूपी के इस जिले में फैलेगा एक्सप्रेसवे का मकड़जाल,अयोध्या से शामली तक हाईस्पीड नेटवर्क

Shailjakant Mishra
Feb 21, 2025

लखनऊ से गुजरेंगे 9 एक्सप्रेसवे

राजधानी लखनऊ से 9 एक्सप्रेसवे को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी जबकि एक एक्सप्रेसवे इनडायरेक्ट होगा.

आगरा एक्सप्रेसवे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे लखनऊ के मोहान रोड से शुरू होता है और आगरा तक जाता है.

कहां से गुजरेगा

302 किलोमीटर लंबे इस 6 लेन एक्सप्रेसवे से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा,औरया, कन्नौज, कानपुर, हरदोई, उन्नाव व लखनऊ कनेक्ट होते हैं.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

6 लेन का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर लंबा है. यह लखनऊ में सुल्तानपुर रोड से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है.

कहां से गुजरेगा

यह एक्सप्रेसवे लखनऊ के अलावा बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरता है.

लखनऊ आउटर रिंग रोड

लखनऊ की चतुर्भुज कैरिजवे सड़क परियोजना (2x4 लेन) भी पूरी होने वाली है. आठ लेन की इस सड़क परियोजना की लंबाई 104 किलोमीटर है.

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे

नेशनल एक्सप्रेसवे-6 के नाम से जाना जाने वाला लखनऊ कानपुर एक्सप्रेवे 6 लेन का है. जो भविष्य में 8 लेन का हो सकता है.

इसी साल होगा पूरा

इस एक्सप्रेसवे को इसी साल 2025 तक पूरा किया जाना है. इससे लखनऊ से कानपुर का सफर और आसान होने वाला है.

लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लिंक एक्सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा.

यात्रियों को फायदा

यह लिंक एक्सप्रेसवे 60 किलोमीटर लंबा है. इससे यात्रियों को खासा फायदा मिलने वाला है.

गंगा एक्सप्रेसवे

सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहा है.

लिंक करेगा

यह एक्सप्रेसवे सीधे लखनऊ से तो नहीं कनेक्ट होगा लेकिन उन्नाव में इसे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से लिंक किया जाएगा.

गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे

गोरखपुर से शामली के बीच 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है. यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा.

पूर्वांचल से वेस्ट यूपी की आसान राह

जिसका लखनऊ को भी फायदा मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे से वेस्ट यूपी से पूर्वांचल की राह आसान हो जाएगी.

विज्ञान पथ

लखनऊ से हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव और रायबरेली जैसे शहरों से कनेक्टिवटी मिलेगी. यहां से 6 लेन से 250 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड होगी.

गोमती एक्सप्रेसवे

राजधानी लखनऊ से उत्तराखंड के हल्द्वानी को यह एक्सप्रेवे कनेक्ट करेगा. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 300 KM होगी जो 6 लेन का होगा.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story