उत्तराखंड का चेरापूंजी है ये हिल स्टेशन, शिमला-मसूरी जैसी खूबसूरती, ठंडी हवाओं और झमाझम बारिश का मजा

Pooja Singh
Feb 17, 2025

वीकेंड या हॉलिडे

शिमला, मनाली, मसूरी जैसे हिल स्टेशन की भीड़भाड़ से दूर अगर आप वीकेंड या हॉलिडे प्रकृति की सुंदरता को निहारते हुए बिताना चाहते हैं. तो आपके लिए एक परफेक्ट हिल स्टेशन है.

प्रकृति की सुंदरता

जहां आंखों के सामने वादियों के सुंदर नजारों के साथ ही हरियाली और कल-कल बहती नदी आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

चेरापूंजी

आज आपको बताते हैं उत्तराखंड के उस हिल स्टेशन के बारे में , जिसे कुमाऊं रीजन का चेरापूंजी कहते हैं.

चौखुटिया की सैर

अल्मोड़ा में रामगंगा नदी के किनारे बसा छोटा सा शहर है चौखुटिया, जो खूबसूरती से साथ-साथ कई मंदिर और धान की खेती के लिए फेमस है.

क्या है खासियत?

चौखुटिया की सुंदरता में हरे-भरे मैदान और खबसूरत पहाड़ चार चांद लगाते हैं. चारों ओर से पहाड़ों की घाटियों में बसे इस खूबसूरत शहर का मौसम आपका दिल चुरा लेगा.

कितना लगेगा समय?

दिल्ली-NCR से चौखुटिया की दूरी करीब 365km है, जिसका सफर आप कार से करीब 8-9 घंटे में तय कर सकते हैं. दिल्ली से चौखुटिया के लिए बस भी है.

रहने की सुविधा

सैलानियों के लिए सुकून के पल बिताने के लिए चौखटिया एक शानदार हिल स्टेशन है. यहां रुकने के लिए आपको सस्ते होटल्स और होम स्टे की सुविधा भी मिलती है.

घूमने की जगह

इस शहर में घूमने के लिए रुद्रेश्वर मंदिर, लखनपुर मंदिर के अलावा कई और प्राचीन मंदिर भी हैं. यहां पांडवखोली भी एक टूरिस्ट प्लेस है.

आसपास की जगह

चौखुटिया से द्वाराहाट 18 किलोमीटर, कसौनी 60 किलोमीटर और रानीखेत सिर्फ 50 किलोमीटर है. आप यहां रहकर आसपास की खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story