शिमला, मनाली, मसूरी जैसे हिल स्टेशन की भीड़भाड़ से दूर अगर आप वीकेंड या हॉलिडे प्रकृति की सुंदरता को निहारते हुए बिताना चाहते हैं. तो आपके लिए एक परफेक्ट हिल स्टेशन है.
जहां आंखों के सामने वादियों के सुंदर नजारों के साथ ही हरियाली और कल-कल बहती नदी आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
आज आपको बताते हैं उत्तराखंड के उस हिल स्टेशन के बारे में , जिसे कुमाऊं रीजन का चेरापूंजी कहते हैं.
अल्मोड़ा में रामगंगा नदी के किनारे बसा छोटा सा शहर है चौखुटिया, जो खूबसूरती से साथ-साथ कई मंदिर और धान की खेती के लिए फेमस है.
चौखुटिया की सुंदरता में हरे-भरे मैदान और खबसूरत पहाड़ चार चांद लगाते हैं. चारों ओर से पहाड़ों की घाटियों में बसे इस खूबसूरत शहर का मौसम आपका दिल चुरा लेगा.
दिल्ली-NCR से चौखुटिया की दूरी करीब 365km है, जिसका सफर आप कार से करीब 8-9 घंटे में तय कर सकते हैं. दिल्ली से चौखुटिया के लिए बस भी है.
सैलानियों के लिए सुकून के पल बिताने के लिए चौखटिया एक शानदार हिल स्टेशन है. यहां रुकने के लिए आपको सस्ते होटल्स और होम स्टे की सुविधा भी मिलती है.
इस शहर में घूमने के लिए रुद्रेश्वर मंदिर, लखनपुर मंदिर के अलावा कई और प्राचीन मंदिर भी हैं. यहां पांडवखोली भी एक टूरिस्ट प्लेस है.
चौखुटिया से द्वाराहाट 18 किलोमीटर, कसौनी 60 किलोमीटर और रानीखेत सिर्फ 50 किलोमीटर है. आप यहां रहकर आसपास की खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.