नीम करोली बाबा को आज भला कौन नहीं जानता है. वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
देश ही नहीं विदेशों में भी वह प्रसिद्ध संत के रूप में जाने जाते हैं. उनके आश्रम कैंची धाम देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में भी बाबा नीम करोली महाराज का एक धाम है. जहां दर्शन के लिए भक्त आते हैं.
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में बाबा नीम करोली का आश्रम है. यह मोहम्मदाबाद के संकिसा रोड पर पड़ता है.
नीम करोली बाबा के भक्त इस धाम में दूर-दूर से आते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
बताया जाता है कि जनपद भ्रमण के समय वह यहीं रहे थे. साधना के लिए जमीन के नीचे यहां गुफा बना दी गई थी.
बाबा दिन में यहीं रहते थे. वह रात के अंधेरे में बाहर निकलकर कब मैदान जाते यह किसी ने भी नहीं देखा.
यह गुफा अब नष्ट हो चुकी है. इसके पास एक दूसरी गुफा का निर्माण कराया गया है.जिसके ऊपर बाबा ने हनुमान मंदिर बनवाया.
इसकी प्रतिष्ठा में उन्होंने 1 महीने महायज्ञ किया. उन्होंने अपनी जटाएं भी उतरवा दी और आधी धोती पहनते और आधी ओढ़ते थे.
कुछ कारणों से 18 वर्ष रहने के बाद बाबा ने नीमकरोली गांव हमेशा के लिए त्याग कर इसके नाम को स्वयं धारण कर अमर बना दिया.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.