उत्तराखंड एक फेमस हिल स्टेशन है. यहां देश-विदेश से साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है, लेकिन यहां एक ऐसी वैली है, जिसके बारे में कम लोगों को पता है.
अगर आप भी उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको देवभूमि के नीति वैली को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. ये बेहद खूबसूरत और मनमोहक वैली है.
चमोली में समुद्र तल से करीब 11 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर नीति वैली है. धौलीगंगा नदी के पास में स्थित इस वैली के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है.
नीति वैली में बादलों से ढ़के पहाड़ पर्यटकों को सबसे ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां आपको घास के मैदान, देवदार के पेड़, ऊंचे-ऊंचे और बर्फ से ढके पहाड़ व झील झरने देखने को मिलेंगे.
पर्यटकों के लिए ये जगह बेहद खास है. खासकर उनके प्रकृति प्रेमियों के लिए ये वैली बहुत खास है. यहां पर आपको कई मनमोहन और लुभावने दृश्य देखने को मिलेंगे.
नीति वैली का शांत वातावरण भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर सकता है. यहां का आकाशीय नजारा आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए.
ये जगह एडवेंचर के लिए भी फेमस है. नीति वैली में आप ट्रैकिंग और हाइकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. बर्फबारी के दौरान नीति वैली की खूबसूरती देखने लायक होती है.
नीति वैली के आसपास घूमने के लिए कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं. आप यहां पर पंचनाग मंदिर, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और नीति मंदिर आदि घूम सकते हैं.
नीति वैली से कुछ दूर मलारी, तपोवन और द्रोणगिरि व्यू पॉइंट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा आप धौलीगंगा नदी के किनारे भी सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.