भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. भारतीय रेलवे में कुल 18 जोन हैं.
भारतीय रेलवे की कुल लंबाई 1,15,000 किलोमीटर है. जोकि रोजाना तकरीबन 2 करोड़ 31 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाता है.
इसके साथ ही भारतीय रेल जल्दी ही अनोखी हाइड्रोजन ट्रेन चलाने की तैयारी में है.
जी हां, यह ट्रेन डीजल, कोयला या फिर बिजली नहीं बल्कि पानी का प्रयोग करने के बाद चलेगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार एडवांस हाइड्रोजन फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ यह ट्रेन दिसंबर 2024 तक शुरू हो जाएगी.
इस खास ट्रेन को चलाने के लिए प्रति घंटा लगभग 40 हजार लीटर पानी का उपयोग किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया है कि भारतीय रेलवे पूरे देश में ऐसी 35 ट्रेन चलाने कील कवायद में है.
एक हाइड्रोजन ट्रेन बनाने में औसतन 80 करोड़ रुपये का खर्च होने की संभावना जताई जा रही है.
ट्रेन की अधिकतम गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकेगी. इसके साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर य्रेन 1000 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकेगी.