What is Disease X: कॉविड-19 महामारी के बाद अब एक और अज्ञात बीमारी चर्चा में है और बीमारी का नाम है एक्स. इस बीमारी का नाम x इसलिए रखा गया है क्योंकि यह अज्ञात है. यानी अभी इस बीमारी का कोई नाम नहीं है और ना ही इसके कारण का पता है. लेकिन अचानक इस बीमारी की इनती चर्चा क्यों होने लगी आइये विस्तार से जानते हैं.