Live Pitai: जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बेलछा गांव में चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया. बांधने के बाद उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल भी हो गया. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 10 दिन पुराना है. बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन में मामले में सख्ती दिखाई और कानून अपने हाथ में लेने के जुर्म में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.