Delhi Dog Viral Video: Dog lovers का मुद्दा दिल्ली एनसीआर में अब हर जगह तूल पकड़ने लगा है. ताजा मामला दिल्ली के एक मंदिर का है. जहां एक महिला दो कुत्तो को रोज मंदिर लाती है, दूसरी महिला इसका विरोध करते हुए कह रही है कि मंदिर में कुत्तों को लाने की इजाजत नहीं है, वो गंदगी करते हैं. इसी बात पर दोनों महिलाओं में संग्राम छिड़ जाता है.